भारत

Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से राहत, दिल्ली की AQI गंभीर श्रेणी से नीचे आई

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में कमी आई है। कोहरे से दिल्ली में विमानन सेवाओं पर असर

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 25, 2023 | 6:57 PM IST

Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर की बिगड़ी हवा को सुधारने के लिए पिछले सप्ताह किए गए सख्त उपायों का प्रदूषण पर आज असर देखने को मिला। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के स्तर में आज गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के ग्रेप-3 को लागू करने के शुक्रवार को आए आदेश के तहत निर्माण गतिविधियों पर रोक और बीएस-3 पेट्रोल, बीएस-4 डीजल चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके साथ ही ग्रेप के तीसरे चरण के तहत अन्य बंदिशों को भी लागू किया था।

दिल्ली में प्रदूषण स्तर गंभीर श्रेणी से घटकर बहुत खराब श्रेणी में आया

दिल्ली-एनसीआर के शहरों में आज प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी से घटकर बहुत खराब श्रेणी में आ गया है। एनसीआर के शहरों के प्रदूषण स्तर में अच्छी खासी कमी आई है। फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी से घटकर खराब श्रेणी में आ गया है।

Also read: फ्रांस में जब्त 300 से अधिक यात्रियों वाले विमान पर बड़ा अपडेट

सुबह में छाया रहा कोहरा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आज के AQI बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में AQI रविवार के 411 से घटकर 383, नोएडा में 368 से घटकर 316, ग्रेटर नोएडा में 376 से घटकर 336, गाजियाबाद में 360 से घटकर 280, गुरुग्राम में 304 से घटकर 298 और फरीदाबाद में 327 से घटकर 297 रह गया है। दिल्ली में सुबह तो कोहरा छाया रहा। लेकिन दिन में मौसम खुलने के बाद धूप निकली। इससे भी प्रदूषण स्तर में सुधार देखने को मिला।

कोहरे से विमानन सेवाएं बाधित

प्रदूषण स्तर में आई इस राहत के बीच कोहरे से दृश्यता और विमानन सेवाओं पर बुरा असर देखा गया। खराब मौसम के कारण सोमवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे से आठ उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। कुल सात उड़ानों का मार्ग बदल कर उन्हें राजस्थान के जयपुर और एक को गुजरात के अहमदाबाद की ओर मोड़ा गया।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली और पालम एयरपोर्ट के अलावा पंजाब के अमृतसर, उत्तर प्रदेश के आगरा और प्रयागराज, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, राजस्थान के जैसलमेर में जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई।

Also read: रिलायंस की दूरसंचार और खुदरा कारोबार में तेजी, 133 कंपनियां रहीं मुनाफे

पालम में आज सुबह विजिबिलिटी शून्य

विभाग के अनुसार नए साल में ठंड और बढ़ सकती है। इसके साथ ही 26 से 28 दिसंबर तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में कोहरा बढ़ेगा। दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाने का अनुमान है। ऐसे में इन इलाकों में विजिबिलिटी शून्य से 50 मीटर रह सकती है। दिल्ली के पालम इलाके में आज सुबह विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई।

First Published : December 25, 2023 | 6:57 PM IST