facebookmetapixel
रुपये को सहारा देने के लिए रिजर्व बैंक सिस्टम में बढ़ाएगा तरलता, ₹3 लाख करोड़ डालने की तैयारीस्मार्टफोन को नए साल में चुनौतियों के सिग्नल, शिपमेंट और मांग घटने की आशंकासुधार, संकट और सौदे: 2025 में भारत की खट्टी-मीठी कारोबारी तस्वीरYear Ender 2025: इस साल सीधे शेयर निवेश से पीछे हटे खुदरा निवेशक, म्युचुअल फंड और SIP बनी पहली पसंदभारत-न्यूजीलैंड व्यापार समझौते से बैंकिंग को मिली नई रफ्तार, खुलेंगी ज्यादा बैंक शाखाएंपवन ऊर्जा में भारत की बड़ी छलांग, वैश्विक बाजार में चीन-अमेरिका के बाद मिला तीसरा स्थानEditorial: एनसीएलटी-एनसीएलएटी की क्षमता संकट से जूझता आईबीसी, त्वरित और संस्थागत सुधार अब अनिवार्यIndia US trade Talks: नए साल में फिर शुरू होगी भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता, जनवरी में बैठक तयYear Ender: AI के नाम रहा 2025, अप्रत्याशित घटनाओं और वैश्विक बदलावों का सालPFC का बॉन्ड इश्यू तीसरी बार टला, ऊंची यील्ड ने बिगाड़ा समीकरण; नहीं मिले मनचाहे दाम

Air Pollution: दिल्ली में GRAP 3 लागू, प्रदूषण से मिली हल्की राहत

दिल्ली में आज AQI 396 दर्ज किया और यह गंभीर श्रेणी से फिसलकर बेहद खराब श्रेणी में आया। दिल्ली में सरकारी ऑफिस के समय में भी हुआ बदलाव

Last Updated- November 15, 2024 | 6:33 PM IST
Air Pollution: GRAP 3 implemented in Delhi, slight relief from pollution दिल्ली में GRAP 3 लागू, प्रदूषण से मिली हल्की राहत

Air Pollution: दिल्ली वालों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में आज कमी आई और अब यह गंभीर श्रेणी से घटकर बेहद खराब श्रेणी में आ गया है। इस बीच, दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकारी ऑफिस के समय में बदलाव किया है। साथ ही आज से ग्रेप का तीसरा चरण (GRAP 3) भी लागू हो गया है।

अब 400 से नीचे आया AQI

बीते दो दिन से दिल्ली में AQI का स्तर 400 से ऊपर चल रहा था। अब यह इससे नीचे आ गया है। गुरुवार को दिल्ली में AQI 424 दर्ज किया गया था, जो गंभीर श्रेणी में था। 400 से ऊपर AQI को गंभीर श्रेणी में माना जाता है। इस साल बुधवार को पहली यह गंभीर श्रेणी में पहुंचा था। शुक्रवार को प्रदूषण से हल्की राहत मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के AQI बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे का औसत AQI 396 दर्ज किया गया, जो प्रदूषण की बेहद खराब श्रेणी है।

प्रदूषण नियंत्रित करने GRAP 3 लागू, सरकारी ऑफिस के समय में बदलाव

दिल्ली में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद केंद्रीय गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने गुरुवार को ग्रेप-3 लागू करने की घोषणा की थी, जो आज से लागू हो गया है। इसके तहत बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल एलएमवी (4 पहिया वाहन) के संचालन पर प्रतिबंध रहता है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल ने कहा कि आज वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद राय ने बताया कि दिल्ली सरकार दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने के लिए ग्रेप-3 की पाबंदियों को सख्ती से लागू करेगी। इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रतिबंध को लागू कराने के लिए परिवहन विभाग के 84 और ट्रैफिक पुलिस की 280 टीमें तैनात की गई हैं। सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए 106 शटल बस सेवा शुरू होगी और मेट्रो ट्रेनें 60 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी।

Also read: Stubble burning: पंजाब के किसान कैसे नासा की निगरानी से बचकर पराली जला रहे?

दिल्ली के सरकारी ऑफिस के समय में भी हुआ बदलाव

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों के अधिक यातायात से निपटने और प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए शहर में सरकारी कार्यालयों में अलग-अलग समय पर कामकाज करने की शुक्रवार को घोषणा की। आतिशी ने कहा कि नए कार्यक्रम के तहत, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के ऑफिस सुबह 8.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक, केंद्र सरकार के ऑफिस सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक और दिल्ली सरकार के ऑफिस सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुलेंगे।

First Published - November 15, 2024 | 6:33 PM IST

संबंधित पोस्ट