हिंसा प्रभावित मणिपुर में खामेनलोक इलाके के एक गांव में संदिग्ध उग्रवादियों के हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को बताया कि अत्याधुनिक हथियारों से लैस उग्रवादियों ने रात करीब एक बजे इंफाल पूर्वी जिले और कांगपोकी जिले की सीमा से लगे खामेनलोक इलाके में ग्रामीणों को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया।
गोलीबारी में दोनों पक्षों के लोग हताहत हुए हैं। यह क्षेत्र मैतेई-बहुल इंफाल ईस्ट जिले और आदिवासी बहुल कांगपोकपी जिले की सीमाओं से लगा है।
Also read: ईयू ने कहा- कंपटीशन को निष्पक्ष बनाने के लिए ऐड बिजनेस का हिस्सा बेचे Google
इस बीच, इंफाल ईस्ट और इंफाल वेस्ट में जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील के समय को कम करते हुए, उसे सुबह पांच बजे से शाम छह बजे की बजाय सुबह पांच से सुबह नौ बजे तक कर दिया है। राज्य के 16 जिलों में से 11 में अब भी कर्फ्यू लगा है जबकि पूरे राज्य में इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं।