facebookmetapixel
SEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?Trump ने नोबेल पुरस्कार न मिलने का ठीकरा फोड़ा, ग्रीनलैंड को बनाया सुरक्षा मुद्दा

IMPS से तुरंत भेज या रिसीव कर सकेंगे 5 लाख रुपये, नहीं भरनी होंगी कई सारी डिटेल्स

IMPS की सेवा एक रियल टाइम पेमेंट सर्विस है जो कि 24 घंटे और हफ्ते के सातों दिन काम करती है।

Last Updated- October 19, 2023 | 12:28 PM IST
online banking

IMPS New Money Transfer Rule: अगर आप तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) के माध्यम से पेमेंट करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बैंक में मनी ट्रांसफर के प्रोसेस को एरर-फ्री बनाने के लिए IMPS को और सरल बना दिया है।

IMPS से कर सकेंगे 5 लाख रुपये ट्रांसफर

यूजर्स अब आईएमपीएस के जरिए 5 लाख रुपये तुरंत ट्रांसफर कर सकेंगे। ऐसा करने के लिए यूजर्स को केवल फोन नंबर और अकाउंट नंबर डालना होगा। अभी तक मनी ट्रांसफर के लिए अकाउंट नंबर, बैंक का नाम और IFSC कोड आदि डिटेल्स भी भरनी पड़ती थी।

चौबीसो घंटे और सातों दिन जारी रहेगी सर्विस

IMPS की सेवा एक रियल टाइम पेमेंट सर्विस है जो कि 24 घंटे और हफ्ते के सातों दिन काम करती है। NCPI इस सेवा को उपलब्ध कराती है। इसके जरिए यूजर्स तुरंत ही पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हर महीने 10 हजार रुपये इन्वेस्ट करके बनें करोड़पति, जानें कैसे

दो तरह के होते हैं पेमेंट

IMPS के माध्यम से यूजर्स 2 तरह के पेमेंट कर सकते हैं। एक तो यूजर से अकाउंट (Person-to-Account Payment)। इसमें आपको पेमेंट रिसीवर का अकाउंट नंबर, बैंक का नाम और IFSC code की डिटेल्स देनी होती है। वहीं, दूसरे तरीका है – व्यक्ति से व्यक्ति (Person-to-Person Payment)। इसमें पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको रिसीवर का मोबाइल नंबर और MMID देना होता है।

मोबाइल बैंकिंग के एक्सेस के लिए बैंक 7 डिजिट का नंबर देता है, वही MMID होता है।

जल्द लागू होगा नया रूल

NPCI ने कहा कि बिना लाभार्थी को जोड़े 5 लाख रुपये तक का ट्रांसफर का नया नियम जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : 5000 से कम में टॉप 8 बिजनेस आइडिया, कम पैसों में शुरू करें अपना बिजनेस

ऐसे करें IMPS से मनी ट्रांसफर

आईएमपीएस के जरिए ट्रांजेक्शन करने के लिए आपका मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पूरा होना अनिवार्य है। अगर आपको पैसे रिसीव करने हैं तो आपको अपना MMID नंबर मालूम होना चाहिए। यह नंबर आपको पैसे भेजने वाले को देना होगा। अगर आपको MMID नंबर नहीं पता आपको पैसे रिसीव करने के लिए दूसरे यूजर को अपना बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड देना होगा।

– मोबाइल बैंकिंग ऐप खोलें
– मुख्य पेज पर ‘फंड ट्रांसफर’ पर क्लिक करें
– फंड ट्रांसफर करने की विधि के रूप में ‘IMPS’ चुनें
– मोबाइल नंबर का उपयोग करके भुगतान करें और लाभार्थी बैंक का नाम चुनें, खाता संख्या/आईएफएससी की कोई आवश्यकता नहीं है।
-लाभार्थी को जोड़े बिना वह राशि दर्ज करें जिसे आप 5 लाख रुपये तक ट्रांसफर करना चाहते हैं
– डिटेल्स फीड करने के बाद आगे बढ़ने के लिए ‘कन्फर्म’ पर क्लिक करें
– ओटीपी मिलने के बाद ट्रांजैक्शन पूरा करें

First Published - October 19, 2023 | 12:24 PM IST

संबंधित पोस्ट