बैंक ऑफ बड़ौदा से कर्ज लेना हुआ महंगा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:42 PM IST

बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने विभिन्न अवधि वाले कर्ज के लिए कोष की सीमान्त लागत (एमसीएलआर) आधारित ऋण दर में 0.20 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। नई दरें 12 अगस्त से लागू होंगी।

बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि उसने एमसीएलआर दर में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। यह 12 अगस्त से प्रभावी होगी। एक साल की अवधि की बेंचमार्क एमसीएलआर को 7.65 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.70 प्रतिशत किया गया है।

ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज की ब्याज दरें इसी के आधार पर तय होती हैं। एक महीने की अवधि के कर्ज के लिए एमसीएलआर को 0.20 प्रतिशत बढ़ाकर 7.40 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, तीन महीने और छह महीने वाली अवधि के ऋण के लिए एमसीएलआर को 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर क्रमश: 7.45 और 7.55 प्रतिशत करने का फैसला किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले सप्ताह प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50 प्रतिशत बढ़ा दिया था। इसके बाद कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में वृद्धि की है। 

First Published : August 10, 2022 | 6:54 PM IST