वित्त-बीमा

क्रेडिट कार्ड बाजार में स्टैंडर्ड चार्टर्ड का यू-टर्न?

बैंक लाइफस्टाइल और भुगतान जरूरतों वाले वरीयता प्राप्त ग्राहकों पर करेगा फोकस, बहु-उत्पाद संबंध बढ़ाने की रणनीति

Published by
सुब्रत पांडा   
Last Updated- January 14, 2026 | 7:59 AM IST

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक भारत में एकल क्रेडिट कार्ड को बढ़ावा नहीं देगा। इसकी जगह बैंक लाइफ स्टाइल व भुगतान में वरीयता प्राप्त ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड मुहैया करवाएगा। इससे बैंक के ग्राहकों से बहुउत्पाद संबंध बेहतर होंगे। बैंक ने कहा कि वह एकल क्रेडिट कार्ड के कारोबार से बाहर नहीं निकल रहा है लेकिन ऐसा हो सकता है।

बैंक अपनी खुदरा रणनीति के तहत अब एकल एकमात्र उत्पादन (स्टैंडअलोन सिंगल-प्रोडक्ट) पेशकश को आगे बढ़ाने के बजाय व्यक्तिगत और एसएमई ग्राहकों के साथ बहु-उत्पाद संबंधों पर केंद्रित है। यह धन समाधानों और अंतराष्ट्रीय बैंकिंग में जुड़ी हुई है। नतीजतन, इसके बकाया क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो में महत्त्वपूर्ण वृद्धि देखने को नहीं मिलेगी। बैंक ने पहले ही अपना व्यक्तिगत ऋण व्यवसाय कोटक महिंद्रा बैंक को बेच दिया है।

First Published : January 14, 2026 | 7:59 AM IST