facebookmetapixel
Stock Market Today: वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज मजबूत शुरुआत के आसारAI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमति

सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड की होगी नीलामी

सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड की पहली नीलामी 8,000 करोड़ रुपये की होगी, जो 25 जनवरी को होगी।

Last Updated- January 08, 2023 | 1:13 PM IST
Reserve Bank of India, RBI MPC Meet Highlights

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को सॉवरिन ग्रीन ब्रॉन्ड की अब तक की सबसे पहली बिक्री का सांकेतिक कैलेंडर अधिसूचित कर दिया और मौजूदा वित्त वर्ष में कुल मिलाकर 16,000 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियां जारी किए जाने का अनुमान है।

सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड की पहली नीलामी 8,000 करोड़ रुपये की होगी, जो 25 जनवरी को होगी। इसमें 4,000 करोड़ रुपये के 5 साल वाले सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड होंगे जबकि 10 साल वाले 4,000 करोड़ रुपये के सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड।

इसके बाद अगली नीलामी की तारीख 9 फरवरी तय की गई है और तब 8,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी होंगे। इसमें 5 साल वाले 4,000 करोड़ रुपये के सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड होंगे जबकि 10 साल वाले 4,000 करोड़ रुपये के सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड होंगे। आरबीआई ने यह जानकारी दी।

सरकार का उधारी प्रबंधक आरबीआई सामान्य तौर पर शुक्रवार को तय अंतराल पर सरकारी बॉन्डों की नीलामी करता है।

मौजूदा वित्त वर्ष के आम बजट में सरकार ने कुल बाजार उधारी के हिस्से के तौर पर सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड जारी करने का ऐलान किया था। मौजूदा वित्त वर्ष के लिए बाजार उधारी 14.21 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहने का अनुमान जताया गया है।

सरकार ने कहा था कि सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड का इस्तेमाल हरित बुनियादी ढांचे के लिए संसाधन जुटाने के लिए किया जाएगा और इस रकम का निवेश सार्वजनिक क्षेत्र की परियोजनाओं में होगा। आरबीआई ने कहा, सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड की नीलामी एकसमान कीमत के तरीके का इस्तेमाल करते हुए होगी। साथ ही अधिसूचित बिक्री की रकम का 5 फीसदी गैर-प्रतिस्पर्धी बोली के तहत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित होगा।

सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड दोबारा खरीद यानी पुनर्खरीद का भी पात्र होगा यानी रीपो लेनदेन के लिए भी। साथ ही आरबीआई का कहना है कि यह सांविधिक तरलता अनुपात (एसएलआर) प्रतिभूतियों में भी पात्र होगा।

सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड द्वितीयक बाजार में ट्रेडिंग का भी पात्र होगा और यह अप्रवासी की तरफ से निवेश के लिए फुली एक्सेसेबल रूट के तहत वि​शिष्ट प्रतिभूतियां भी मानी जाएगी। आरबीआई के फुली एक्सेसेबल रूट के तहत सूचीबद्ध‍ प्रतिभूतियों में विदेशी निवेश को लेकर कोई सीमा नहीं होती है।

सामान्य सरकारी प्रतिभूतियों की तरह सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड के लिए बाजार के प्रतिभागी आरबीआई के दिशानिर्देश के तहत बॉन्ड की वास्तविक नीलामी से पहले कुछ ​नि​श्चित कीमत स्तर पर बोली लगा पाएंगे।

विश्लेषकों के मुताबिक, सरकारी ग्रीन बॉन्ड योजना की कामयाबी काफी हद तक ऐसी प्रतिभूतियों के लिए सृजित अनुकूल इकोसिस्टम पर निर्भर करेगा, जैसा कि कुछ देशों में होता है। खास तौर पर विदेशी निवेश का स्थापित नेटवर्क ग्रीन बॉन्ड की कामयाबी के लिए अहम होगा।

वैश्विक स्तर पर ग्रीन बॉन्ड अन्य तरह के डेट के मुकाबले प्रीमियम पर जारी होते हैं क्योंकि यह प्रतिभूति पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं के लिए सस्ती पूंजी के लिए होती है। इसका मतलब यह है कि ग्रीन बॉन्ड में निवेशकों को अन्य ऋण प्रतिभूतियों के मुकाबले कम ब्याज दर की पेशकश की जाती है।

First Published - January 8, 2023 | 1:10 PM IST

संबंधित पोस्ट