facebookmetapixel
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफवाहों का किया खंडन, आईसीसी के अल्टीमेटम की खबरें निराधारकेरल के वायनाड में पेपरलेस कोर्ट की शुरुआत, AI से चलने वाला डिजिटल न्यायालय सिस्टम लागूएक्स की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट सरकार, अश्लील सामग्री रोकने की दी चेतावनीनेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, दोनों नेताओं ने आतंक से लड़ने का संकल्प लियारविवार 1 फरवरी को आ सकता है साल 2026 का केंद्रीय बजट, CCPA ने रखा प्रस्तावNSO ने जीडीपी ग्रोथ का अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया, वृद्धि दर 7.4 फीसदी रहने की आसवर्क फ्रॉम होम को अलविदा: कर्मियों को दफ्तर बुलाने पर आईटी कंपनियों का जोरइंडिगो एंटीट्रस्ट जांच के तहत सरकार ने एयरलाइंस से किराए का डेटा मांगाTata Steel का रिकॉर्ड तिमाही प्रदर्शन, भारत में कच्चा स्टील उत्पादन पहली बार 60 लाख टन के पारलैब-ग्रो डायमंड बाजार में टाइटन की एंट्री, ‘बीयॉन’ ब्रांड से लीडर बनने की तैयारी

ओवरनाइट वीआरआर नीलामी की सुस्त मांग  

रिजर्व बैंक को 50,000 करोड़ रुपये की अधिसूचित राशि के लिए गुरुवार को 1,421 करोड़ रुपये मूल्य की नीलामी निविदाएं हासिल हुईं।

Last Updated- July 24, 2025 | 11:05 PM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक को ओवरनाइट परिवर्तनीय रीपो दर (वीआरआर) पर सुस्त प्रतिक्रिया मिली। रिजर्व बैंक को 50,000 करोड़ रुपये की अधिसूचित राशि के लिए गुरुवार को 1,421 करोड़ रुपये मूल्य की नीलामी निविदाएं हासिल हुईं। बाजार प्रतिभागियों के अनुसार शुक्रवार को 2 लाख करोड़ रुपये की वीवीआर रकम वापस आनी है। इससे नीलामी की कम मूल्य की निविदाएं हासिल हुई थीं।

वरुण वैश्य बैंक के ट्रेजरी प्रमुख वीआरसी रेड्डी ने बताया, ‘यह ओवरनाइट नीलामी थी और कल (शुक्रवार) को 2 लाख करोड़ रुपये की राशि वापस आनी है। इसलिए वीआरआर नीलामी की कोई मांग नहीं थी।’ उन्होंने बताया, ‘रिजर्व बैंक ने अनुमान लगाया होगा कि ओवरनाइट दरें आज ऊंची रहेंगी जिसके कारण संभवत: नीलामी हुई। उनका उद्देश्य स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी के दायरे में ओवरनाइट दर को रखना है – रीपो दायरे में रखना हो, न कि मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (एमएसएफ) के दायरे में।’

मौद्रिक नीति का संचालन लक्ष्य  के अनुरूप भारित औसत कॉल दर (डब्ल्यूएसीआर) गुरुवार को 5.54 प्रतिशत पर स्थिर हुई थी जबकि पिछली दर 5.73 प्रतिशत थी। नीतिगत रीपो दर से 25 आधार अंक पर मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी दर है और यह नकदी समायोजन सुविधा के दायरे में है। इसमें रीपो दर से 25 नीचे स्टैंडिंग डिपॉजिट सुविधा है जो सबसे निचली सीमा है। अभी नीतिगत रीपो दर 5.5 प्रतिशत है।

भारतीय रिजर्व बैंक की बुधवार को हुई दो दिवसीय वीआरआर नीलामी में ओवरनाइट मनी मार्केट दर में गिरावट आई थी और यह एमएसएफ की 5.75 प्रतिशत से अधिक पर कारोबार कर रही थी। बाजार प्रतिभागियों के अनुसार वीआरआर नीलामी के जरिए बेहतर सामंजस्य स्थापिक किया जाना आवश्यक है। इसका कारण यह है कि इस सप्ताह नकदी के दबाव के कारण बड़े स्तर पर धन की निकासी हुई है। उन्होंने बताया कि अगले महीने रिजर्व  बैंक को वीआआर की जरूरत नहीं भी हो सकती है। इसका कारण यह है कि महीने के आखिर में आमतौर पर सरकारी खर्च जोर पकड़ती है। भारतीय रिजर्व बैंक के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार बैंकिंग प्रणाली में बुधवार को 2.17 लाख करोड रुपये की अधिशेष नकदी थी।

First Published - July 24, 2025 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट