वित्त-बीमा

SBI vehicle loan: स्टेट बैंक ने किया उबर से समझौता

एसबीआई और उबर के बीच साझेदारी का मकसद एसबीआई के व्यापक वित्तीय सेवा नेटवर्क और उबर की प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना है

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- November 22, 2024 | 11:27 PM IST

भारत के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने उबर से जुड़े वाहन साझेदारों के लिए कम लागत के कस्टमाइज्ड वाहन ऋण की पेशकश की है।

एसबीआई और उबर के बीच साझेदारी का मकसद एसबीआई के व्यापक वित्तीय सेवा नेटवर्क और उबर की प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बेड़े के साझेदार प्रभावी रूप से अपने बेड़े का विस्तार कर सकें और अपना परिचालन बढ़ा सकें।

इस साझेदारी का मकसद नए और मौजूदा उबर फ्लीट साझेदारों की मदद करना और उन्हें कारोबार बढ़ाने की सुविधा प्रदान करना है।

First Published : November 22, 2024 | 11:27 PM IST