देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नेट बैंकिंग समेत कई सर्विस सोमवार सुबह से ही डाउन हैं। कुछ दिन पहले भी सरकार बैंक की सर्विस डाउन हुई थी।
कई यूजर्स ने फंड ट्रांसफर में आने वाली दिक्कतों को लेकर शिकायत भी जताई है। एसबीआई की नेट बैंकिंग सर्विस के अलावा यूपीआई और योनो ऐप सर्विस भी प्रभावित है।
एसबीआई (SBI) के कई कस्टमर्स ने सोशल मीडिया पर भी यूपीआई (UPI) और नेट बैंकिंग ट्रांजैक्शंस (Net Banking transactions) फेल होने की शिकायत की है। यूजर्स ने इस बारे में ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली है।
कुछ यूजर्स का कहना है कि वे रविवार से ही एसबीआई सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। बैंक ने अपने सर्वर के डाउन होने की पुष्टि नहीं की है लेकिन ट्विटर पर कुछ यूजर्स की शिकायतों का जबाव दिया है।
फ्लाइंग बीस्ट नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा ने एसबीआई की सर्विस को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा एसबीआई बैंक की वजह से न चाहते हुए भी उनकी सेविंग्स हो रही है।
इस परेशानी की वजह से सरकारी नौकरी करने वाली कई कर्मचारियों की अभी तक सैलरी नहीं आई है।
इससे पहले एक अप्रैल को भी 3 घंटे की लिए बंद हुई थी बैंक की सर्विस
INB/YONO/UPI की सर्विस को एनुअल क्लोजिंग के कारण एक अप्रैल को लगभग 3 घंटे के लिए बैंक द्वारा बंद कर दिया गया था। एसबीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस मुद्दे को स्वीकार नहीं किया है।