एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का प्रदर्शन इस वर्ष जून में समाप्त हुई पहली तिमाही में बेहतर रहा है।
पहली तिमाही में जहां कंपनी का नया व्यवसाय 241 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 972 करोड़ रुपये पहुंच गया वहीं इसका कुल प्रीमियम भी 169 प्रतिशत की छलांग लगाकर 1,337 करोड रुपये पहुंच गया।
कंपनी के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए इसके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी यू एस राय ने कहा कि बीमा उद्योग की विकस दर की तुलना में हमारे विकास की रफ्तार सबसे अलग रही है। उन्होंने आगे कहा कि अन्य बीमा कंपनियों से अलग होने से परिणाम बेहतर रहें हैं।