देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), ने इस वित्त वर्ष में अब तक 50,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। हाल ही में बैंक ने सातवीं इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड इश्यू के तहत 10,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है।
फंड जुटाने की डिटेल्स
SBI ने अब तक वित्त वर्ष 2024-25 में 5,000 करोड़ रुपये एडिशनल टियर 1 (AT1) बॉन्ड, 15,000 करोड़ रुपये टियर 2 बॉन्ड और 30,000 करोड़ रुपये लॉन्ग टर्म बॉन्ड के जरिए जुटाए हैं। बैंक ने कहा कि सभी बॉन्ड इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह सभी इश्यू बेस साइज से 2 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुए।
SBI पर निवेशकों का भरोसा
SBI के चेयरमैन सीएस सेट्टी ने कहा कि निवेशकों की व्यापक भागीदारी और विविधता से यह साबित होता है कि देश के सबसे बड़े बैंक पर उनका भरोसा मजबूत है। इन बॉन्ड्स में निवेश करने वालों में प्रोविडेंट फंड, पेंशन फंड, इंश्योरेंस कंपनियां, म्यूचुअल फंड और बैंक शामिल हैं।
15 साल की अवधि वाले बॉन्ड
इन बॉन्ड्स की अवधि 15 साल है, सिवाय AT1 बॉन्ड्स के जो कि पेरपेचुअल हैं। SBI ने पिछले महीने भी AT1 बॉन्ड्स के जरिए फंड जुटाया था। (PTI के इनपुट के साथ)