पीवीआर के पिछले वित्त्तीय वर्ष में परिणाम खासे आकर्षक रहे हैं और उसका संचित राजस्व 49.7 फीसदी बढ़कर 265.9 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी की आय में भी 112.2 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह 21.6 करोड़ केस्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी ने सोलह नए स्क्रीन जोडे और अब उसके स्क्रीन 84 हो गए हैं। कंपनी की योजना 2009 तक अपने स्क्रीन की संख्या 125 तक पहुंचाना है।
वित्त्तीय वर्ष 2009 में कंपनी चार फिल्मों का प्रोडक्शन भी करेगी जिनमें जाने तू या जाने ना, कान्ट्रैक्ट,मेरे ख्वाबों में जो आए और घोस्ट घोस्ट न रहा, शामिल हैं। फरवरी 2008 में कंपनी ने थाईलैंड केएक बड़े सिने ग्रुप केसंयुक्त उपक्रम पर हस्ताक्षर किए हैं। गौरतलब है कि यह कंपनी फिल्मी आयोजनों और रिटेल इंटरटेनमेंट में जाना माना नाम है। यह संयुक्त उपक्रम बाद में बाउलिंग, करोकेसेंटर, आइस स्केटिंग रिन्कस और गेमिंग जोन का निर्माण करेगा।
पीवीआर एक संपूर्ण मनोरंजन कंपनी के रुप में उभर रही है। कंपनी के राजस्व और लाभ में सालाना वृध्दि दर क्रमश: 48 फीसदी और 70 फीसदी रहने की संभावना है। मौजूदा बाजार मूल्य 174 रुपये पर पीवीआर का कारोबार 12.7 गुना के स्तर पर हो रहा है।
अगर वित्त्तीय वर्ष 2010 में अनुमानित आय से तुलनात्मक दृष्टि से देखा जाए तो कंपनी के शेयर का कारोबार 8.4 गुना केस्तर पर हो रहा है। कंपनी के शेयर का भाव धीरे धीरे बढ़ता रह सकता है, बशर्ते कंपनी अपना प्रसार जारी रखे।
पीवीआर लिमिटेड
सिफारिश-174 रुपये
मौजूदा भाव-184 रुपये
लक्ष्य-318 रुपये
बढ़त-72.83 फीसदी
ब्रोकरेज- प्रभुदास लीलाधर
कंपनी फिर से अपने संगठन को मजबूत करने की प्रक्रिया में ग्लेनमार्क अपने नॉन-ब्रांडेड जेनेरिक कारोबार को एक स्वतंत्र कारोबार में तब्दील करने जा रही है। कंपनी का नाम एक अप्रैल 2008 से ग्लेनमार्क जेनेरिक लिमिटेड हो गया है। ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स वित्त्तीय वर्ष 2009 में 2000 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसके लिए कंपनी अपनी हिस्सेदारी 25 से 30 फीसदी तक घटाएगी। इस पूंजी का उपयोग कंपनी अपनी महत्वाकांक्षी बढ़त की भरपाई के लिए करेगी।
कंपनी की अमेरिका और यूरोप में कुछ अधिग्रहण करने की भी योजना है। पिछले पांच सालों में कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 42 गुना की तेज वृध्दि हुई है। उदाहरणस्वरुप कंपनी को डोज वाले बाजार से 14 करोड़ डॉलर राजस्व मिला। लिहाजा, कंपनी कभारत की चार बड़ी कंपनियों में शुमार हो गई। दूसरे चरण में कंपनी दवाओं के 13 कंपाउन्ड बनाने की तैयारी में जुटी है और तीन नई केमिकल इकाइयां लगा रही हैं।
ग्लेनमार्क ने 2008 के अनुमानों को दो फीसदी से पीछे छोड़ दिया और कंपनी ने वर्ष 2009 के लिए कर बाद मुनाफे का लक्ष्य आठ फीसदी बढ़ा दिया है। यह 2009 तक 21 करोड़ डॉलर और 2010 तक 15 फीसदी बढ़कर 28 करोड़ 20 लाख डॉलर तक पहुंच जाएगा। कंपनी केशेयर का वर्तमान में कारोबार वित्त्तीय वर्ष 2010 में अनुमानित आय से 16 गुना के स्तर पर हो रहा है। कंपनी के शेयर का बाजार भाव 938 रुपये है। इसके अगले 18 महीनों में 45 फीसदी तक बढ़ने की संभावना है।
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स
सिफारिश -657 रुपये
मौजूदा भाव -646.45 रुपये
लक्ष्य-938 रुपये
बढ़त-45.10 फीसदी
ब्रोकरेज- आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज
इंडिया ग्लायकोल्स लिमिटेड (आईजीएल) ग्लायकोल और एथीलीन ऑक्साइड डेरिवेटिव्स बनाने बाली एक मशहूर कम्पनी है। इसका उपयोग टेक्सटाइल, कृषि रसायन,ऑयल व गैस, डिटर्जेंट्स और पेंट बनाने में होता है।
फिलहाल इसका कारोबार केमिकल्स, अल्कोहल, ग्वारगम और औद्योगिक गैस से जुड़े उत्पादनों में बढ़ता जा रहा है। दिसंबर 2007 में इंडिया ग्लायकोल ने शाकुम्भरी शुगर और उससे जुडे उद्योगों का 47 करोड़ रुपए में अधिग्रहण किया था। इस अधिग्रहण के बाद कंपनी गन्ने के जरिए आसानी से एथेनॉल बना सकेगी। यह उन वैश्विक कंपनियों में से एक है जो जैविक तरीके से मोनो एथेनील ग्लॉयकाल (एमईजी)का उत्पादन करती है।
मोनो एथेलीन ग्लॉयकॉल की कंपनी की बिक्री में अहम भागेदारी है और रसायनों में इसकी भागेदारी करीब 51 फीसदी है। यहां तक कि वित्त्तीय वर्ष 2008 में कंपनी के इस उत्पाद की हिस्सेदारी कुल बिक्री में 41 फीसदी रही। भारत में एमईजी का सबसे बड़ा उपभोक्ता पॉलिस्टर सेक्टर है। जिसमें करीब इस रसायन का 70 फीसदी हिस्सा लग जाता है।
इस साल सरकार ने बजट में पॉलिस्टर उत्पादों पर लगने वाली कस्टम डयूटी को 10 फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी के स्तर पर लाने का निर्णय किया है। सरकार के इस कदम से इसकी कीमत कपास के बराबर आ गई हैं। पॉलिस्टर उद्योग में लगातार जारी विस्तार से आईटीएल अपनी बढ़ी क्षमता का ठीक से उपयोग कर पाएगी।
मौजूदा बाजार मूल्य 285 रुपये पर आईजीएल का कारोबार इबिडटा रेट से 2.3 गुना पर और प्राइस अर्निंग रेशियो से 2.7 गुना पर हो रहा है। उम्मीद की जानी चाहिए कि कंपनी का शेयर एक साल में 535 रुपये तक पहुंच जाएगा।
इंडिया ग्लायकोल्स
सिफारिश-285 रुपये
मौजूदा भाव -273.75 रुपये
लक्ष्य- 535 रुपये
बढ़त-95.43 फीसदी
ब्रोकरेज- पिंक रिसर्च
मदरसन सूमी सिस्टम लिमिटेड (एमएसएसएल) वायर हार्नेसिंग के क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी है। कंपनी की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी 65 फीसदी है। कंपनी अब उच्च क्वालिटी केएसम्बलीज पर फोकस कर रही है। वह बढ़िया क्वालिटी के मॉडयूल पर भी गौर कर रही है क्योंकि यह एक ऊंचा मुनाफा देने वाला सेक्टर है।
कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2008 में कैलसोनिक केनेसी कॉरपोरेशन के साथ संयुक्त उपक्रम बनाया है ताकि ऑटोमोबाइल उद्योग की बढ़ती जरुरतों को पूरा किया जा सके। वर्ष 2008 में एमएसएसएल ने 32.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की। इसके साथ ही कंपनी का संचित राजस्व 2,028 करोड़ रहा। कंपनी की आय में भी सालाना आधार पर 37.3 फीसदी की बढ़त देखी गई और उसकी आय 177.9 करोड़ के स्तर पर पहुंच गई।
कंपनी की अन्य आय भी इस वित्त्तीय वर्ष में 24 करोड़ हो गई। एमएसएसएल की चक्रवृध्दि की दर अगले दो सालों में 18 से 20 फीसदी तक हो जाने की उम्मीद है। मौजूदा बाजार भाव 85 रुपये के स्तर पर कंपनी के स्टॉक का कारोबार वित्त्तीय वर्ष 2009 में अनुमानित आय से 15.8 फीसदी पर हो रहा है। यह शेयर 111 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है।
मदरसन सूमी सिस्टम
सिफारिश – 85 रुपये
मौजूदा भाव -83.75 रुपये
लक्ष्य-111 रुपये
बढ़त -32.52 फीसदी
ब्रोकरेज- ऐंजल ब्रोकिंग
टाटा चाय ने वित्तीय वर्ष 2008 के चौथी तिमाही में हिमालयन मिनरल वाटर लांच किया है। हिमालयन मिनरल वाटर माउंट एवरेस्ट मिनरल वाटर का एक ब्रांड है जिसमें टाटा टी की भागीदारी 31.73 फीसदी है।
फिलहाल देश में बोतलबंद पानी का अनुमानित कारोबार 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का है और यह कारोबार सालाना 25 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। वित्तीय वर्ष 2008 के लिये टाटा टी की राजस्व वृध्दि 9.1 फीसदी बढ़कर 4,392.3 करोड़ रुपये रहा। उत्तर भारत में प्लांटेशन ऑपरेशन के ट्रांसफर के कारण कंपनी की कुल ग्रोथ पर नकारात्मक असर देखा गया।
वित्तीय वर्ष 2007 के 443.4 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2008 में टाटा टी ने 1,542.6 करोड़ रुपये की शुध्द लाभ कमाया है। टाटा टी कारोबार से इतर भी अपने अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखेगी। रुपए की कीमत में गिरावट की वजह से कंपनी को कुछ नुकसान उठाना पड़ा था। मौजूदा बाजार मूल्य 777.3 रुपये पर कंपनी के स्टॉक का कारोबार वित्त्तीय वर्ष 2010 में अनुमानित आय से 10.7 गुना पर हो रहा है। 970 रुपये केलक्ष्य के साथ इस शेयर पर दांव खेला जा सकता है।
टाटा टी
सिफारिश -779 रुपये
मौजूदा भाव -816.30 रुपये
लक्ष्य-970 रुपये
बढ़त-18.83 फीसदी
ब्रोकरेज-शेयरखान