facebookmetapixel
फिनटेक कंपनियां उपयोग में आसान, सर्व सुलभ प्रोडक्ट बनाएं: आरबीआई गवर्नरTata AMC ने लॉन्च किया पोर्टफोलियो 360, अब एक ही जगह देख सकेंगे नेटवर्थ की पूरी डिटेल बस एक क्लिक में!सोने-चांदी का कमाल! Edelweiss के इस फंड ने ₹10,000 मंथली SIP से 3 साल में बनाया ₹6.36 लाख का फंडप्रधानमंत्री मोदी ने देश को सौंपा नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मेट्रो लाइन-3 का भी किया शुभारंभQ2 अपडेट में दिखाया दम, अब 30% रिटर्न देगा ये FMCG शेयर; ब्रोकरेज ने कहा – अभी खरीदेंसस्ता हुआ रूस का तेल! भारतीय रिफाइनर कर सकते हैं आयात में जबरदस्त बढ़ोतरीTata Capital IPO: अंतिम दिन पूरी तरह हुआ बुक, कितना है GMP और कितने रुपये हो सकती है लिस्टिंग? जानिएगुजरात में टैक्स कटौती की चर्चा के बीच इन दो Energy Stocks पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹1,700 तय के टारगेट तयKotak MF लाया नया फंड, सोने-चांदी में एक साथ पैसा लगाने का मौका; ₹100 से निवेश शुरूपोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, Motilal Oswal ने दी सलाह; अगले 1 साल में 25% तक मिल सकता है रिटर्न

IRDAI के आदेश पर सैट की रोक

चेयरपर्सन सलूजा को निर्देश दिया गया है कि वह मौजूदा ईसॉप का इस्तेमाल न करे

Last Updated- August 09, 2024 | 10:48 PM IST
IRDAI

प्रतिभूति अपील पंचाट (सैट) ने शुक्रवार को रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की कार्यकारी चेयरपर्सन रश्मि सलूजा और उसकी सहायक केयर हेल्थ के खिलाफ बीमा नियामक आईआरडीएआई के आदेश पर रोक लगा दी। यह मामला एम्पलॉई स्टॉक ऑनरशिप (ईसॉप) के आवंटन से संबंधित है। यह स्थगन अंतिम फैसले तक लागू रहेगा।

हालांकि पंचाट ने सलूजा पर पाबंदी लगाई की कि वह केयर हेल्थ से आवंटित ईसॉप्स का इस्तेमाल न करे और न ही अंतिम फैसले तक अपने शेयर बेचे। सैट ने कहा कि रश्मि सलूजा केयर हेल्थ के 75,69,685 शेयर किसी भी तरह न बेचें और इन शेयरों के मामले में यथास्थिति बनाए रखें। साथ ही, केयर हेल्थ से यह कहा गया कि वह सलूजा को और ईसॉप्स जारी न करे। फर्म को जुर्माने की 50 फीसदी रकम चार हफ्ते के भीतर जमा कराने का भी निर्देश दिया गया है।

सैट आईआरडीएआई के जुलाई के आदेश के खिलाफ सलूजा और केयर हेल्थ की अपील की सुनवाई कर रहा है। उसने फर्म पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है और कंपनी से कहा है कि वह सलूजा को आवंटित 45.32 रुपये के भाव पर आवंटित 76.6 लाख शेयर 30 दिन के भीतर फिर से खरीदे। आदेश में केयर हेल्थ से कहा गया है कि वह सलूजा को दिए शेयर रद्द करे और न लिए गए शेयर विकल्प रदद् कर दे। साथ ही आगे और आवंटन तथा मंजूरी पर भी पाबंदी लगाई गई है।

सलूजा के वकील ने तर्क दिया कि आईआरडीएआई के आदेश से पहले उन्हें न तो नोटिस दिया गया और न ही सुनवाई का मौका दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि केयर की पारिश्रमिक समिति ने सलूजा को होल्डिंग कंपनी के कर्मचारी होने के नाते ईसॉप्स दिए थे और बाद में शेयरधारकों ने भी इसकी मंजूरी दी थी। वकील ने कहा कि रेलिगेयर के कई अधिकारियों को केयर से 2014 व 2020 के बीच ईसॉप्स मिले थे और आईआरडीएआई ने सलूजा पर कोई आरोप नहीं
लगाया था।

आईआरडीएआई के प्रतिनिधि ने दलील दी कि नियामक का आदेश केयर व उसके पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा के लिए है। उन्होंने कहा कि आईआरडीएआई प्रवर्तक कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशकों के इक्विटी लिंक्ड बेनिफिट पर रोक लगाता है क्योंकि इससे हितों का टकराव खड़ा होता है और अत्यधिक जोखिम को प्रोत्साहन मिलता है।

वकील ने तर्क दिया कि आईआरडीएआई ने सलूजा को केयर की तरफ से ईसॉप्स जारी करने से जुड़े आवेदन को पहले ही खारिज कर दिया था और फर्म ने इस निर्देश का उल्लंघन किया। सैट ने जबाव और रीज्वाइंडर के लिए चार हफ्ते का समय दिया है। अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी।

First Published - August 9, 2024 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट