गुरुवार को शेयर बाजारों में आई गिरावट का असर रुपये और सोने की कीमतों पर भी पड़ा।
गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया तकरीबन 22 पैसे कमजोर हो गया, तो सोने की कीमतों में भी प्रति 10 ग्राम 95 रुपये का इजाफा हुआ।
एक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 22 पैसे गिर गई और डॉलर 51.77 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। सोने की कीमतें भी बुधवार के मुकाबले 95 रुपये चढ़कर 15,170 रुपये तक पहुंच गईं।
जानकारों का मानना है कि शेयर बाजार में गिरावट की वजह से ही डॉलर और सोने की कीमतों में मजबूती आई है। विदेशी निवेशकों द्वारा बिकवाली करने से डॉलर की मांग तेज रही, तो शेयर बाजारों में गिरावट के चलते निवेशकों ने सोने पर दांव लगाया।