वित्त-बीमा

रिजर्व बैंक ने Sachin Bansal की नवी फिनसर्व पर बैन हटाया

रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि उसने कमियों को सुधारने के लिए नवी फिनसर्व के साथ कई दौर की बातचीत की।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 02, 2024 | 9:30 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को सचिन बंसल की नवी फिनसर्व पर कर्ज की मंजूरी और वितरण को लेकर लगा प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा लिया। रिजर्व बैंक ने इस साल 17 अक्टूबर को नवी फिनसर्व लिमिटेड, बेंगलुरु (और तीन अन्य गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान) को 21 अक्टूबर, 2024 को कारोबार बंद होने से ऋण की मंजूरी और वितरण कार्यों से दूर रहने के निर्देश जारी किए थे।

ये प्रतिबंध, इन कंपनियों की मूल्य निर्धारण नीति में उनके भारित औसत उधार दर (डब्ल्यूएएलआर) और उनके कोष की लागत पर लगाए गए ब्याज प्रसार के संदर्भ में निगरानी संबंधी चिंताओं पर आधारित थे। ये दर अधिक पाए गए और नियमों के अनुरूप नहीं थे। इसके बाद, रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि उसने कमियों को सुधारने के लिए नवी फिनसर्व के साथ कई दौर की बातचीत की।

उसने कहा, ‘‘कंपनी के प्रतिवेदनों के आधार पर संतुष्ट होने के बाद तथा संशोधित प्रक्रियाओं, प्रणालियों को अपनाने और निरंतर आधार पर विनियामक दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को देखते हुए…रिजर्व बैंक ने नवी फिनसर्व लिमिटेड पर लगाए गए उपरोक्त प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया है।’’

Also read: सिर्फ 7 महीनों में 1800% की छलांग! इस बीएसई माइक्रोकैप स्टॉक ने मचाया धमाल

अन्य तीन एनबीएफसी, जिन पर अक्टूबर में प्रतिबंध लगाए गए थे, वे हैं: नई दिल्ली स्थित डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता स्थित आरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और चेन्नई स्थित आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड।

First Published : December 2, 2024 | 9:30 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)