वित्त-बीमा

RBI ने कर्नाटक बैंक को डायरेक्ट, इनडायरेक्ट टैक्स एकत्र करने की अनुमति दी

Published by
भाषा
Last Updated- April 12, 2023 | 9:23 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) की ओर से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर एकत्र करने के लिए अधिकृत किया है।

कर्नाटक बैंक ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि यह कदम वित्त मंत्रालय के तहत लेखा महानियंत्रक (CGA) की सिफारिश पर किया गया है। इसमें कहा गया है कि बैंक के ग्राहक CBIC के भारतीय सीमा शुल्क इलेक्ट्रॉनिक गेटवे ‘आइसगेट’ पोर्टल पर कर्नाटक बैंक का चयन कर अपने सीमा शुल्क का पहले ही ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं।

सूचना में कहा गया है कि CBIC का आइसगेट पोर्टल व्यापार, कार्गो कंपनियों और अन्य व्यापारिक भागीदारों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से ई-फाइलिंग सेवाएं प्रदान करता है।

First Published : April 12, 2023 | 4:44 PM IST