वित्त-बीमा

Punjab & Sind Bank’s Q4 Results: बैंक का चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 32 प्रतिशत बढ़ा, NPA घटकर 6.97 फीसदी पर

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 02, 2023 | 5:26 PM IST

पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) का नेट प्रॉफिट फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की चौथी तिमाही में 32 प्रतिशत बढ़कर 456.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने एक साल पहले की इसी तिमाही में 346.10 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

बैंक ने इसी के साथ प्रति शेयर 0.48 रुपये के डिविडेंड की भी घोषणा की है। तिमाही के दौरान बैंक की ग्रॉस नॉन-परफार्मिंग असेट (GNPAs) पिछली तिमाही में 8.36 प्रतिशत की तुलना में गिरकर 6.97 प्रतिशत हो गई।

वहीं, 2022-23 की चौथी तिमाही में बैंक का नेट NPA घटकर 1.84 प्रतिशत पर आ गया, जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.02 प्रतिशत था।

इसके अलावा वित्त वर्ष 2022 की समान तिमाही में बैंक की ब्याज से आय 17.3 प्रतिशत बढ़कर 2,104.94 करोड़ रुपये हो गई, जो 1,793.29 करोड़ रुपये थी। बैंक का शेयर मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स पर 3.84 प्रतिशत बढ़कर 37.35 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : May 2, 2023 | 5:26 PM IST