प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
ग्लोबल पेमेंट कंपनी PayPal ने बुधवार को एक बड़ी घोषणा की। कंपनी ने भारत की नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर एक नया क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च करने का ऐलान किया। इस प्लेटफॉर्म का नाम ‘PayPal World’ होगा, जो इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। यह प्लेटफॉर्म भारत के UPI और दूसरे देशों के स्थानीय पेमेंट सिस्टम को PayPal के साथ जोड़ेगा, ताकि लोग आसानी से विदेशी कंपनियों को भुगतान कर सकें।
PayPal ने इस पहल के लिए कई बड़े ग्लोबल पार्टनर्स को भी जोड़ा है। भारत की NPCI के अलावा, ब्राजील की Mercado Pago, चीन की टेनसेंट होल्डिंग्स की Tenpay Global और PayPal की अपनी कंपनी वेनमो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। कंपनी का कहना है कि वह भविष्य में और भी पार्टनर्स को इस प्लेटफॉर्म से जोड़ेगी।
PayPal वर्ल्ड को ओपन कॉमर्स API पर बनाया जा रहा है। यह एक क्लाउड-नेटिव प्लेटफॉर्म होगा, जो कई देशों में तेजी और बिना रुकावट काम करेगा। कंपनी का दावा है कि यह सिस्टम डिवाइस और तकनीक के हिसाब से लचीला होगा। साथ ही, इसमें मजबूत सुरक्षा फीचर्स होंगे, ताकि यूजर्स का भरोसा बना रहे। इसकी मदद से भारतीय यूजर्स विदेशी कारोबारियों को आसानी से पेमेंट कर सकेंगे, और ग्लोबल बिजनेस को भारत के UPI यूजर्स तक पहुंचने का मौका मिलेगा।
NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) के MD और CEO रितेश शुक्ला ने इस साझेदारी को UPI की वैश्विक पहुंच बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह प्लेटफॉर्म क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट्स को और आसान, सुरक्षित और सभी के लिए सुलभ बनाएगा। साथ ही, यह भारतीय यूजर्स को विदेश में पेमेंट करने में सुविधा देगा और ग्लोबल कारोबारियों को भारत के बढ़ते UPI यूजर्स से जोड़ेगा।
बता दें कि भारत में UPI डिजिटल पेमेंट्स का सबसे बड़ा साधन बन चुका है। यह देश के कुल रिटेल डिजिटल ट्रांजैक्शन का लगभग 85 फीसदी हिस्सा संभालता है। हाल ही में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने भी भारत की UPI सक्सेस स्टोरी की तारीफ की। IMF ने कहा कि 2016 में UPI शुरू होने के बाद से भारत में कैश और कार्ड का इस्तेमाल काफी कम हुआ है। आज UPI हर महीने 18 अरब से ज्यादा ट्रांजैक्शन प्रोसेस करता है, जो इसे दुनिया का सबसे बड़ा रिटेल फास्ट पेमेंट सिस्टम बनाता है।