वित्त-बीमा

अब 65 साल की उम्र से अधिक के लोग भी ले सकेंगे नई Health Insurance पॉलिसी

अब कैंसर, हृदय रोग और एड्स जैसी गंभीर मेडिकल कंडीशन वाले व्यक्तियों को भी पॉलिसी जारी करने से कंपनी मना नहीं कर सकती।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 21, 2024 | 1:49 PM IST

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने सीनियर सिटिजन के स्वास्थ्य हितों को देखते हुए बड़ा फैसला किया है। IRDAI ने 1 अप्रैल, 2024 से प्रभावी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने पर से आयु सीमा को हटा दिया है।

अब 65 साल से अधिक के लोग भी नया बीमा खरीद सकेंगे। पहले, व्यक्तियों को केवल 65 वर्ष की आयु तक ही नई बीमा पॉलिसी खरीदने की अनुमति थी। आईआरडीएआई ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें कहा गया है कि बीमा देने वाली कंपनियों को ये सुनिश्चित करना होगा कि वे सभी आयु समूहों के लिए स्वास्थ्य बीमा प्रोडक्ट पेश करें।

बीमा नियामक निकाय के इस कदम का उद्देश्य भारत में एक अधिक समावेशी स्वास्थ्य देखभाल तंत्र बनाना है इसी के साथ आईआरडीआईए का उद्देश्य है कि बीमा कंपनियां अपने उत्पादों में विविधता लाएं।

आईआरडीएआई ने स्वास्थ्य बीमा देने वाली कंपनियों को वरिष्ठ नागरिकों के लिए अनुरूप नीतियां पेश करने और उनके दावों और शिकायतों से निपटने के लिए एक समर्पित चैनल स्थापित करने का भी निर्देश दिया है।

कैंसर, एड्स वाले भी ले सकेंगे पॉलिसी

हालिया अधिसूचना के बाद, अब कैंसर, हृदय रोग और एड्स जैसी गंभीर मेडिकल कंडीशन वाले व्यक्तियों को भी पॉलिसी जारी करने से कंपनी मना नहीं कर सकती।

इसी के साथ IRDAI ने वेटिंग पीरियड को भी 48 महीने से घटाकर 36 महीने कर दिया है। निर्देश के अनुसार सभी पूर्व-मौजूदा स्थितियों को 36 महीने के बाद कवर किया जाना चाहिए, भले ही पॉलिसीधारक ने शुरुआत में अपनी उन मेडिकल कंडीशन के बारे न बताया हो।

First Published : April 21, 2024 | 1:49 PM IST