facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

आसां नहीं सबसे बड़ा भुगतान

Last Updated- December 07, 2022 | 2:42 AM IST

यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की अश्योर्ड रिटर्न योजनाएं अपने हाथ में लेने वाली स्पेशल अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (एसयूयूटीआई) को यूएस-64 बॉण्ड के भुगतान में परेशानियां पेश आ रही हैं।


एसयूयूटीआई ने साल 2002 में इन योजनाओं का जिम्मा उठाया था। करीब 4000 करोड़ रुपये की कीमत वाले यूएस-64 बॉण्ड के बॉण्डपत्र बॉण्डधारकों के पास मौजूद हैं, जिनका भुगतान 31 मई को होना है।

एसयूयूटीआई को बॉण्डधारकों कुल 8000 करोड़ रुपये का भुगतान करना है, जिसमें से 4000 करोड़ रुपये के बॉण्ड, ट्रस्ट, सहायतार्थ संस्थाओं और बैंकों के पास हैं। इसके अलावा करीब 3300 करोड़ रुपये के बॉण्ड अन्य संस्थाओं और खुदरा निवेशकों के पास डीमैट के रूप में हैं, जिनका भुगतान खुद ब खुद हो जाएगा।

वास्तव में, संस्थाओं द्वारा डीमैट रूप में रखे गए 700 करोड़ रुपये के बॉण्ड्स के भुगतान के साथ भारत की इस सबसे बड़ी भुगतान प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है लेकिन बॉण्ड पत्र के रूप में रखे गए बॉण्ड के भुगतान के लिए इन निवेशकों तक पहुंचना एसयूयूटीआई के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इस बात के  पूरे आसार हैं कि निवेशकों के पते अब तक बदल चुके हों और गलत पते पर चेक भेजने का जोखिम नहीं उठाया जा सकता है। कुछ निवेशकों को अब भी लगता है कि यूएस-64 अब भी चल रही है। अब भुगतान की तारीख बीत जाने के बाद एक महीने तक इंतजार किया जाएगा और फिर सरकार को यह फैसला करना होगा कि उन बॉण्ड्स का क्या किया जाए जिनका भुगतान नहीं हो पाया है।

जिन निवेशकों के पास 200 बॉण्ड थे उन्हें बॉण्ड सर्टिफिकेट जमा करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पैसे सीधे उनके खाते में डाल दिए जाएंगे। बाकी निवेशकों को 25 मई तक सर्टिफिकेट जमा कराना था। यूटीआई के विघटन के बाद साल 2003 में यूएस-64 बॉण्ड उन निवेशकों को जारी किए गए थे जिनके पास भारत की पहली म्यूचुअल फंड योजना यूनिट स्कीम 64 के यूनिट थे।

First Published - May 30, 2008 | 12:17 AM IST

संबंधित पोस्ट