वित्त-बीमा

IRFC ने 7.14% कूपन दर पर 15-वर्षीय बॉन्ड से 1,415 करोड़ रुपये जुटाए

IRFC की नजर 3,000 करोड़ रुपये जुटाने पर थी।

Published by
सुब्रत पांडा   
Last Updated- November 11, 2024 | 10:43 PM IST

भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) ने 7.14 प्रतिशत की कूपन दर से 15 साल की परिपक्वता वाले बॉन्ड से 1,415 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह जानकारी इस मामले से जुड़े सूत्रों ने दी। आईआरएफसी भारतीय रेलवे के लिए घरेलू और विदेशी पूंजी बाजार से धन जुटाने वाला प्रतिबद्ध निगम है। आईआरएफसी की नजर 3,000 करोड़ रुपये जुटाने पर थी।

इसके तहत 500 करोड़ रुपये बेस इश्यू और 2,500 करोड़ रुपये ग्रीन शू ऑप्शन के जरिये जुटाए जाने थे। घरेलू क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों क्रिसिल, इक्रा और केयर ने इन बॉन्ड को ‘एएए’ रेटिंग दी थी। सूत्रों के अनुसार कंपनी को 4,985 करोड़ रुपये की निविदाएं मिली थीं और लेकिन कंपनी ने 1,415 करोड़ रुपये की निविदाओं को ही कायम रखा। इसका कारण यह था कि वह कम दर की उम्मीद कर रहा था।

भारत की सरकारी प्रतिभूतियों की यील्ड सोमवार को 6.82 प्रतिशत पर बंद हुई थी। आरईसी ने बीते सप्ताह 15 साल के बॉन्ड 7.09 प्रतिशत की सख्त कीमत पर 15 साल के बॉन्ड जारी करके 3,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके अलावा आरईसी ने 7.34 प्रतिशत कूपन की दर के पांच साल के बॉन्ड से 2,901 करोड़ रुपये जुटाए थे।

First Published : November 11, 2024 | 10:43 PM IST