वित्त-बीमा

IOB Q2 results: इंडियन ओवरसीज बैंक का नेट प्रॉफिट 25% बढ़ा

IOB का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) अनुपात बढ़कर 4.74 प्रतिशत हो गया,

Published by
भाषा   
Last Updated- October 27, 2023 | 2:49 PM IST

IOB Q2 results: इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में नेट प्रॉफिट 25 प्रतिशत बढ़कर 625 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का एक साल पहले समान अवधि में नेट प्रॉफिट 501 करोड़ रुपये रहा था।

समीक्षाधीन अवधि में IOB का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) अनुपात बढ़कर 4.74 प्रतिशत हो गया, जो कि 2022-23 वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 8.53 प्रतिशत था। दूसरी तिमाही में ब्याज आय 5,821 करोड़ रुपये रही। कुल कारोबार बढ़कर 4.82 लाख करोड़ रुपये का हो गया।

First Published : October 27, 2023 | 2:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)