facebookmetapixel
Explainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा कामKotak Nifty Next 50 ETF: नए ब्लूचिप शेयर लॉन्ग टर्म में बनाएंगे वेल्थ! NFO में ₹5000 के निवेश शुरूYear Ender 2025: IPO के बॉक्स ऑफिस पर ‘फ्लॉप’ हुए ये 5 इश्यू, निवेशकों को दे गए 55% तक का बड़ा नुकसानSBI, PNB, Canara, IOB ने घटाई ब्याज दरें, ₹20 लाख के होम लोन पर कितनी बनेगी EMI, जानें

RBI डिप्टी गवर्नर पद के लिए इंटरव्यू अगले सप्ताह, माइकल पात्र का कार्यकाल 15 जनवरी को समाप्त

FSRASC चयन प्रक्रिया में स्वतंत्र, नए डिप्टी गवर्नर के लिए योग्य उम्मीदवारों पर करेगा फैसला

Last Updated- January 10, 2025 | 10:54 PM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पद के लिए दावेदारों का साक्षात्कार अगले सप्ताह होने की उम्मीद है। इस पद के लिए चयन सरकार का शीर्ष पैनल करेगा। इस पैनल के सदस्यों में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा, कैबिनेट सचिव टी. वी. सोमनाथन और वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू हैं।

एक सूत्र ने बताया, ‘रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नरों में से एक का कार्यकाल खत्म हो रहा है। हमें उम्मीद है कि इसके लिए अगले सप्ताह के मध्य में साक्षात्कार होंगे।’ रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्र का कार्यकाल 15 जनवरी को समाप्त हो रहा है। ऐसे में सरकार नए डिप्टी गवर्नर की तलाश में है। इसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2024 थी।

हालांकि यह भी स्पष्ट किया जा चुका है कि अभ्यर्थियों का चयन करने वाली वित्तीय क्षेत्र विनियामक नियुक्ति खोज समिति (एफएसआरएएससी) इस पद के लिए आवेदन नहीं करने वाले किसी अन्य व्यक्ति को भी चिह्नित और उसकी सिफारिश करने के लिए स्वतंत्र है। विज्ञापन के अनुसार यह समिति योग्य अभ्यर्थियों के लिए योग्यता और शिक्षा/अनुभव के मानदंडों में छूट की सिफारिश भी दे सकती है।

रिजर्व बैंक में चार डिप्टी गवर्नर होते हैं। इनमें से दो डिप्टी गवर्नर की नियुक्ति इस केंद्रीय बैंक के शीर्ष अधिकारियों में से ही पदोन्नति के जरिये की जाती है। इस क्रम में एक डिप्टी गर्वनर की नियुक्ति किसी वाणिज्यिक बैंक से की जाती है। एक डिप्टी गवर्नर कोई अर्थशास्त्री होता है। माइकल पात्र अर्थशास्त्री हैं। उन्होंने रिजर्व बैंक में अपना करियर 1985 में शुरू किया है। डिप्टी गवर्नर पर नियुक्ति होने से पहले वे आरबीआई में ही कार्यकारी निदेशक थे और एमपीसी सहित अन्य कई समितियों के प्रमुख थे। आरबीआई के तीन अन्य गवर्नर एम. राजेश्वर राव, टी. रवि शंकर और स्वामीनाथन जानकीरमन हैं।

First Published - January 10, 2025 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट