facebookmetapixel
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचार

RBI डिप्टी गवर्नर पद के लिए इंटरव्यू अगले सप्ताह, माइकल पात्र का कार्यकाल 15 जनवरी को समाप्त

FSRASC चयन प्रक्रिया में स्वतंत्र, नए डिप्टी गवर्नर के लिए योग्य उम्मीदवारों पर करेगा फैसला

Last Updated- January 10, 2025 | 10:54 PM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पद के लिए दावेदारों का साक्षात्कार अगले सप्ताह होने की उम्मीद है। इस पद के लिए चयन सरकार का शीर्ष पैनल करेगा। इस पैनल के सदस्यों में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा, कैबिनेट सचिव टी. वी. सोमनाथन और वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू हैं।

एक सूत्र ने बताया, ‘रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नरों में से एक का कार्यकाल खत्म हो रहा है। हमें उम्मीद है कि इसके लिए अगले सप्ताह के मध्य में साक्षात्कार होंगे।’ रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्र का कार्यकाल 15 जनवरी को समाप्त हो रहा है। ऐसे में सरकार नए डिप्टी गवर्नर की तलाश में है। इसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2024 थी।

हालांकि यह भी स्पष्ट किया जा चुका है कि अभ्यर्थियों का चयन करने वाली वित्तीय क्षेत्र विनियामक नियुक्ति खोज समिति (एफएसआरएएससी) इस पद के लिए आवेदन नहीं करने वाले किसी अन्य व्यक्ति को भी चिह्नित और उसकी सिफारिश करने के लिए स्वतंत्र है। विज्ञापन के अनुसार यह समिति योग्य अभ्यर्थियों के लिए योग्यता और शिक्षा/अनुभव के मानदंडों में छूट की सिफारिश भी दे सकती है।

रिजर्व बैंक में चार डिप्टी गवर्नर होते हैं। इनमें से दो डिप्टी गवर्नर की नियुक्ति इस केंद्रीय बैंक के शीर्ष अधिकारियों में से ही पदोन्नति के जरिये की जाती है। इस क्रम में एक डिप्टी गर्वनर की नियुक्ति किसी वाणिज्यिक बैंक से की जाती है। एक डिप्टी गवर्नर कोई अर्थशास्त्री होता है। माइकल पात्र अर्थशास्त्री हैं। उन्होंने रिजर्व बैंक में अपना करियर 1985 में शुरू किया है। डिप्टी गवर्नर पर नियुक्ति होने से पहले वे आरबीआई में ही कार्यकारी निदेशक थे और एमपीसी सहित अन्य कई समितियों के प्रमुख थे। आरबीआई के तीन अन्य गवर्नर एम. राजेश्वर राव, टी. रवि शंकर और स्वामीनाथन जानकीरमन हैं।

First Published - January 10, 2025 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट