बीमा

बीमा पर गठित मंत्रिसमूह के संयोजक सम्राट चौधरी ने कहा, बीमा प्रीमियम में जीएसटी से छूट का प्रस्ताव

फिलहाल जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के प्रीमियम भुगतान पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 20, 2025 | 11:14 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीमा पर गठित मंत्रिसमूह के संयोजक सम्राट चौधरी ने बुधवार को कहा कि केंद्र ने व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से छूट देने का प्रस्ताव रखा है। फिलहाल जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के प्रीमियम भुगतान पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है।

बीमा पर गठित मंत्रिसमूह की बैठक में लगभग सभी राज्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। हालांकि तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लु भट्टी विक्रमार्क ने कहा कि राज्यों ने यह सुनिश्चित करने की मांग रखी है कि कर कटौती का लाभ बीमा कंपनियों को नहीं बल्कि सीधे पॉलिसीधारकों को मिले। 

First Published : August 20, 2025 | 11:11 PM IST