facebookmetapixel
अनाज भंडारण सेक्टर में बड़े मौके, 2030 तक होगी 690 लाख टन वेयरहाउसिंग की कमीRBI रुपये का लेवल तय नहीं करता, अमेरिकी डॉलर की मांग से इसमें गिरावट: गवर्नर मल्होत्रा2031 तक भारत बनेगा 1 अरब+ 5G यूजर्स वाला देश, डेटा खपत में भी नंबर-1द्वारका एक्सप्रेस वे बन रहा है एनसीआर रियल्टी का नया हॉटस्पॉट, 5 साल में कीमतें 3.5 गुना बढ़ीPaytm: बड़ी री-रेटिंग को तैयार स्टॉक, ब्रोकरेज ने दिये ₹1600 तक के टारगेट; सस्ते वैल्यूएशन पर कर रहा ट्रेडAxis MF ने उतारा Multi-Asset FoF, सिर्फ ₹100 से एक ही फंड में इक्विटी, डेट, गोल्ड और सिल्वर में निवेश का मौकाFundamental Picks: मोतीलाल ओसवाल ने पोर्टफोलियो के लिए चुने 5 दमदार शेयर, 30% तक मिल सकता है रिटर्न2017 में खरीदा था SGB? अब मिल रहा 300% से भी ज्यादा रिटर्नम्युचुअल फंड के एक्सपेंस रेश्यो पर सुझाव देने की मिली और मोहलत, SEBI ने बढ़ाई डेडलाइनहैवीवेट Construction Stock नई रैली को तैयार! मोतीलाल ओसवाल की सलाह- BUY करें, ₹4500 अगला टारगेट

तेजी से तकनीक अपना रहा बीमा क्षेत्र; AI और क्लाउड टेक्नोलॉजी पर कंपनियों का जोर, 10% तक बढ़ा IT खर्च

उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार अंडरराइटिंग, दावा प्रक्रियाओं और स्वाचालित उपभोक्ता सेवा में एआई और मशीन लर्निंग पर खर्च में उछाल आया है।

Last Updated- September 29, 2024 | 10:49 PM IST
In a first, micro insurance premium in life segment tops Rs 10k cr in FY24 माइक्रो बीमा सेगमेंट ने FY24 में रचा इतिहास, पहली बार न्यू बिजनेस प्रीमियम 10,000 करोड़ के पार निकला

बीमा कंपनियां तकनीक पर धड़ल्ले से खर्च कर रही हैं। कंपनियां ऑर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) पर खासकर खर्च कर रही हैं ताकि वे आधुनिक क्लाउड आर्किटेक्चर की ओर बढ़ सकें। इससे उपभोक्ताओं, कर्मचारियों और वितरकों को बेहतर ऑनलाइन अनुभव मिलेगा।

बीमा उद्योग के मोटे अनुमान के अनुसार कंपनियों के खर्च में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) संबंधित खर्च अब करीब 10 फीसदी है। बीमा कंपनियों ने बीते पांच वर्षों के दौरान आईटी पर खर्च जबरदस्त ढंग से बढ़ाया है। कंपनियां डिजिटल बदलाव की पहल की बदौलत उपभोक्ताओं की बदलती मांगों को पूरा कर सकेंगी।तकनीक में निवेश वृद्धि वि​भिन्न मंचों को आधुनिक बनाने और ग्राहकों के लिए ऑनलाइन अनुभव बेहतर करने पर केंद्रित है।

उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार अंडरराइटिंग, दावा प्रक्रियाओं और स्वाचालित उपभोक्ता सेवा में एआई और मशीन लर्निंग पर खर्च में उछाल आया है।

टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस के प्रौद्योगिकी एवं नवाचार प्रमुख कृष्णन बदरीनाथ ने कहा, ‘फिलहाल कुल खर्चों के अनुपात में तकनीक पर खर्च 10 से 15 फीसदी है जबकि यह पांच या छह साल पहले पांच से छह फीसदी था।’

बदरीनाथ ने बताया, ‘क्लाउड वह क्षेत्र है जिसमें अच्छा खासा धन खर्च किया गया है। मैं कहूंगा कि कई कंपनियों ने एआई को अपनाया है और हमारी तरह वे जेनरेटिव एआई पर हाथ आजमा रहे हैं। हम एआई पर जबरदस्त ढंग से धन खर्च कर रहे हैं।’

उद्योग के अंदरूनी जानकारों के अनुसार टेलीमेटिक्स और स्वास्थ्य देखभाल में इंटिग्रेशन ऑफ इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) तकनीकों के समन्वय के कारण बीमाकर्ताओं का तकनीक पर खर्च और बढ़ गया है ताकि वे बेहतर ढंग से जोखिम का आकलन कर सकें व बेहतर सेवाएं मुहैया करा सकें।

First Published - September 29, 2024 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट