बीमा

ICICI Lombard को DGGI से मिला नोटिस, चुकाने पड़ेंगे 273.44 करोड़ रुपए

DGGI ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस को नोटिस के जरिए 273.44 करोड़ रुपए चुकाने को कहा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 09, 2023 | 11:24 AM IST

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस (ICICI Lombard General Insurance) को मंगलवार (8 अगस्त) को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (DGGI) से कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) मिला। इसके बाद आज यानी 9 अगस्त को कंपनी के शेयरों में एक फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।

273.44 करोड़ रुपए चुकाने होंगे

DGGI ने इंश्योरेंस कंपनी को नोटिस के जरिए 273.44 करोड़ रुपए चुकाने को कहा है।  इस  शो कॉज नोटिस में कहा गया है कि कंपनी के GST Act, 2017 के सेक्टर 74(1) के तहत 273.44 करोड़ रुपए की टैक्स देनदारी बनती है।

इसमें जीएसटी कानून के तहत ICICI Lombard General Insurance को अलग-अलग धाराओं के टैक्स की मूल रकम के साथ उसपर ब्याज और पेनाल्टी देनी होगी।

यह भी पढ़ें : LIC ने पेश की ‘जीवन किरण योजना’, प्रीमियम रिटर्न के साथ मिल रहा है जीवन कवर

कंपनी के शेयरों में गिरावट

आज सुबह 10 बजे, कंपनी के स्टॉक एनएसई (NSE) पर 1,404.70 रुपये पर थे, जो कि पिछले बंद से 0.8 प्रतिशत कम है।

एक्सचेंज फाइलिंग में ICICI Lombard ने DGCI की ओर से इस नोटिस की जानकारी दी है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह मामला सेटर किए जा चुके मोटर क्लेम पर इनपुट टैक्स को लेकर है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने इस मामले के संबंध में कोई लायबिलिटी  स्वीकार किए बिना, विरोध के तहत 104.13 करोड़ रुपये की राशि जमा की है।

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि वो तय समयसीमा के अंदर इस पर अपना जबाव भी देगी।

पहले भी मिल चुका है आईसीआईसीआई की एक और बीमा कंपनी को नोटिस

इससे पहले 26 जून को DGGI ने आईसीआईसीआई की एक और बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ (ICICI Prudential Life) को 492.06 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस भेजा था। DGGI ने कंपनी को ये टैक्स नोटिस जुलाई 2017 से लेकर जुलाई 2022 के बीच टैक्स न चुकाने के लिए भेजा गया था।

यह भी पढ़ें : Health Insurance: सिर्फ कंपनी के हेल्थ इंश्योरेंस पर निर्भर, तो जेब पर लगेगा तगड़ा झटका

First Published : August 9, 2023 | 11:24 AM IST