प्रतीकात्मक तस्वीर
चार बड़ी कंसल्टिंग फर्मों में सलाहकार प्रैक्टिस फरवरी 2023 के बाद से ऐतिहासिक वृद्धि दर के मुकाबले दोगुनी वृद्धि हुई है। एक अध्ययन से इसका खुलासा हुआ है। इनमें प्रौद्योगिकी से जुड़ी सलाह, कारोबारी सलाह, सौदे और जोखिम प्रबंधन जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
एम्रोप इंडिया के अध्ययन से पता चला है कि प्रौद्योगिकी, कारोबारी सलाह और कर सेवाएं ईवाई इंडिया और डेलॉयट इंडिया की सबसे बड़ी वृद्धि प्रैक्टिस में से एक थी।
एम्रोप इंडिया के पार्टनर (डिजिटल ऐंड टेक्नॉलजी) प्रशांत यादव ने कहा, ‘चार बड़ी फर्मों के लिए फोकस क्षेत्रों के मामले में इस रिपोर्ट में काफी निरंतरता है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि उनके लिए अच्छे अवसर कहां है, जो चार बड़ी कंपनियों में जाना चाहते हैं।’
लीडरशिप सर्च और कार्यकारी सलाहकार सेवा कंपनी एम्रोप द्वारा किए गए अध्ययन में कहा गया है, ‘चार बड़ी कंसल्टिंग कंपनियों की सलाहकार प्रैक्टिस ऐतिहासिक वृद्धि दर के मुकाबले दोगुने से अधिक तेजी से बढ़ रही हैं। इनमें कारोबार से जुड़े सलाह, प्रौद्योगिकी सलाह और सौदे एवं जोखिम प्रबंधन शामिल हैं। इसके अलावा कर प्रैक्टिस भी काफी तेजी से बढ़ी हैं।’