वित्त-बीमा

दिसंबर 2024 तिमाही में खुदरा ऋण की वृद्धि में आई और सुस्ती

दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में नए ऋण में 21 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि मौजूदा ऋण वाले उपभोक्ताओं के ऋण में 2 प्रतिशत गिरावट आई है।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- March 26, 2025 | 9:57 PM IST

ट्रांसयूनियन सिबिल की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में खुदरा ऋण में वृद्धि और सुस्त हुई है। मुख्य रूप से उपभोग पर आधारित ऋण उत्पादों की न्यू टु क्रेडिट (एनटीसी) उपभोक्ताओं के बीच मांग घटी है। उपभोग आधारित उत्पादों में क्रेडिट कार्ड, व्यक्तिगत ऋण और टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं पर लिया गया ऋण शामिल है।

दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में नए ऋण में 21 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि मौजूदा ऋण वाले उपभोक्ताओं के ऋण में 2 प्रतिशत गिरावट आई है। कर्जदाताओं ने खपत पर आधारित ऋण देने में बहुत सावधानी बरती। इसकी वजह से एनटीसी उधारी प्रभावित हुई। इस श्रेणी के 40 प्रतिशत उधारी लेने वाले ऋण बाजार में प्रवेश करने के लिए खपत आधारित उत्पादों में ऋण लेते हैं।

First Published : March 26, 2025 | 9:48 PM IST