कोटक महिंद्रा बैंक की वरिष्ठ प्रबंधन टीम में बदलाव किया गया है और केवीएस मण्यन को संयुक्त प्रबंध निदेशक और शांति एकम्बरम को डिप्टी एमडी बनाया गया है। उनका नया पद 1 मार्च, 2024 से प्रभावी होगा। मण्यन और एकम्बरम अभी बैंक में पूर्णकालिक निदेशक व अहम प्रबंधकीय भूमिका में हैं।
इसके अतिरिक्त बैंक ने कहा है कि उसने मुख्य परिचालन अधिकारी, मुख्य वित्तीय अधिकारी (समूह) और मुख्य जोखिम अधिकारी (समूह) की भी नियुक्ति की है। बैंक के एमडी व सीईओ के तौर पर अशोक वासवानी के कामकाज संभालने के बाद नेतृत्व टीम में हुआ यह अहम बदलाव है।
एक बयान में वासवानी ने कहा कि नेतृत्व टीम में अहम बदलाव की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है, जिससे हमारे समूह के भविष्य को आकार मिलेगा।
बैंक ने कहा कि मण्यन थोक बैंकिंग, वाणिज्यिक बैंकिंग, प्राइवेट बैंकिंग, परिसंपत्ति पुनर्गठन डिविजन और थोक क्रेडिट का कामकाज देखेंगे। इसके अलावा वह समूह के संस्थागत इक्विटी और निवेश बैंकिंग कारोबार पर भी निगरानी जारी रखेंगे।
मण्यन ने कहा कि संयुक्त प्रबंध निदेशक की नई भूमिका पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। समूह को आगे ले जाने की खातिर मैं अपने सहयोगियों के साथ काम करने को प्रतिबद्ध हूं।
एकम्बरम 811, ट्रेजरी व ग्लोबल मार्केट्स के कारोबारों को आगे बढ़ाते रहेंगे। यह मानव संसाधन, समूह के विपणन व कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस, इंटरनल विजिलेंस, इंटरनल ऑडिट, सीएसआर व ईएसजी के कामकाज की निगरानी के अतिरिक्त होगा।
बदलाव के तहत देवांग घीवाला को समूह का अध्यक्ष व ग्रुप सीएफओ बनाया गया है, जो 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी होगा।
(बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है)