facebookmetapixel
Bomb Blast in Delhi: लाल किला के पास खड़ी कार में धमाका, तीन गाड़ियां जलकर खाक; पुलिस हाई अलर्ट परVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरार

कोटक महिंद्रा बैंक की नेतृत्व टीम में अहम बदलाव

केवीएस मण्यन को संयुक्त प्रबंध निदेशक और शांति एकम्बरम को डिप्टी एमडी बनाया गया है।

Last Updated- February 19, 2024 | 10:45 PM IST
मुनाफे में धीमी वृद्धि के बाद 3 फीसदी लुढ़का शेयर, MCap 12,852 करोड़ रुपये घटा, Kotak Bank Share: Share fell 3 percent after slow growth in profits, MCap reduced by Rs 12,852 crore

कोटक महिंद्रा बैंक की वरिष्ठ प्रबंधन टीम में बदलाव किया गया है और केवीएस मण्यन को संयुक्त प्रबंध निदेशक और शांति एकम्बरम को डिप्टी एमडी बनाया गया है। उनका नया पद 1 मार्च, 2024 से प्रभावी होगा। मण्यन और एकम्बरम अभी बैंक में पूर्णकालिक निदेशक व अहम प्रबंधकीय भूमिका में हैं।

इसके अतिरिक्त बैंक ने कहा है कि उसने मुख्य परिचालन अधिकारी, मुख्य वित्तीय अधिकारी (समूह) और मुख्य जोखिम अधिकारी (समूह) की भी नियुक्ति की है। बैंक के एमडी व सीईओ के तौर पर अशोक वासवानी के कामकाज संभालने के बाद नेतृत्व टीम में हुआ यह अहम बदलाव है।

एक बयान में वासवानी ने कहा कि नेतृत्व टीम में अहम बदलाव की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है, जिससे हमारे समूह के भविष्य को आकार मिलेगा।

बैंक ने कहा कि मण्यन थोक बैंकिंग, वाणिज्यिक बैंकिंग, प्राइवेट बैंकिंग, परिसंपत्ति पुनर्गठन डिविजन और थोक क्रेडिट का कामकाज देखेंगे। इसके अलावा वह समूह के संस्थागत इक्विटी और निवेश बैंकिंग कारोबार पर भी निगरानी जारी रखेंगे।

​मण्यन ने कहा कि संयुक्त प्रबंध निदेशक की नई भूमिका पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। समूह को आगे ले जाने की खातिर मैं अपने सहयोगियों के साथ काम करने को प्रतिबद्ध हूं।

एकम्बरम 811, ट्रेजरी व ग्लोबल मार्केट्स के कारोबारों को आगे बढ़ाते रहेंगे। यह मानव संसाधन, समूह के विपणन व कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस, इंटरनल विजिलेंस, इंटरनल ऑडिट, सीएसआर व ईएसजी के कामकाज की निगरानी के अतिरिक्त होगा।
बदलाव के तहत देवांग घीवाला को समूह का अध्यक्ष व ग्रुप सीएफओ बनाया गया है, जो 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी होगा।

(बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है)

First Published - February 19, 2024 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट