facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

कोटक महिंद्रा बैंक की नेतृत्व टीम में अहम बदलाव

केवीएस मण्यन को संयुक्त प्रबंध निदेशक और शांति एकम्बरम को डिप्टी एमडी बनाया गया है।

Last Updated- February 19, 2024 | 10:45 PM IST
मुनाफे में धीमी वृद्धि के बाद 3 फीसदी लुढ़का शेयर, MCap 12,852 करोड़ रुपये घटा, Kotak Bank Share: Share fell 3 percent after slow growth in profits, MCap reduced by Rs 12,852 crore

कोटक महिंद्रा बैंक की वरिष्ठ प्रबंधन टीम में बदलाव किया गया है और केवीएस मण्यन को संयुक्त प्रबंध निदेशक और शांति एकम्बरम को डिप्टी एमडी बनाया गया है। उनका नया पद 1 मार्च, 2024 से प्रभावी होगा। मण्यन और एकम्बरम अभी बैंक में पूर्णकालिक निदेशक व अहम प्रबंधकीय भूमिका में हैं।

इसके अतिरिक्त बैंक ने कहा है कि उसने मुख्य परिचालन अधिकारी, मुख्य वित्तीय अधिकारी (समूह) और मुख्य जोखिम अधिकारी (समूह) की भी नियुक्ति की है। बैंक के एमडी व सीईओ के तौर पर अशोक वासवानी के कामकाज संभालने के बाद नेतृत्व टीम में हुआ यह अहम बदलाव है।

एक बयान में वासवानी ने कहा कि नेतृत्व टीम में अहम बदलाव की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है, जिससे हमारे समूह के भविष्य को आकार मिलेगा।

बैंक ने कहा कि मण्यन थोक बैंकिंग, वाणिज्यिक बैंकिंग, प्राइवेट बैंकिंग, परिसंपत्ति पुनर्गठन डिविजन और थोक क्रेडिट का कामकाज देखेंगे। इसके अलावा वह समूह के संस्थागत इक्विटी और निवेश बैंकिंग कारोबार पर भी निगरानी जारी रखेंगे।

​मण्यन ने कहा कि संयुक्त प्रबंध निदेशक की नई भूमिका पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। समूह को आगे ले जाने की खातिर मैं अपने सहयोगियों के साथ काम करने को प्रतिबद्ध हूं।

एकम्बरम 811, ट्रेजरी व ग्लोबल मार्केट्स के कारोबारों को आगे बढ़ाते रहेंगे। यह मानव संसाधन, समूह के विपणन व कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस, इंटरनल विजिलेंस, इंटरनल ऑडिट, सीएसआर व ईएसजी के कामकाज की निगरानी के अतिरिक्त होगा।
बदलाव के तहत देवांग घीवाला को समूह का अध्यक्ष व ग्रुप सीएफओ बनाया गया है, जो 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी होगा।

(बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है)

First Published - February 19, 2024 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट