वित्त-बीमा

LIC ने न्यू एंडोमेंट प्लान की प्रवेश आयु घटाई

एलआईसी की न्यू एंडाेमेंट प्लान-914 एक सहभागिता वाली एंडोमेंट योजना है और यह सुरक्षा और बचत योजना का दोहरा लाभ मुहैया कराती है।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- October 13, 2024 | 9:59 PM IST

सरकारी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने न्यू एंडाेमेंट प्लान-914 में प्रवेश के लिए अधिकतम उम्र सीमा 55 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष कर दी है। यानी अब 50 साल की उम्र तक के लोग ही एंडोमेंट प्लान ले सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक यह बदलाव 1 अक्टूबर, 2024 से ही प्रभावी हो गया है।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने एलआईसी द्वारा इस संबंध में किए गए पत्राचार को देखा है। इसके मुताबिक, ‘नए सरेंडर मानदंडों के अनुसार एलआईसी के ‘न्यू एंडोमेंट प्लान’ में प्रवेश की अधिकतम सीमा 55 से घटाकर 50 वर्ष कर दी गई है।’

एलआईसी की न्यू एंडाेमेंट प्लान-914 एक सहभागिता वाली एंडोमेंट योजना है और यह सुरक्षा और बचत योजना का दोहरा लाभ मुहैया कराती है। एलआईसी की न्यू एंडोमेंट योजना मृत्यु और परिपक्वता दोनों तरह का लाभ मिलता है। एंडोमेंट योजना एक तरह की जीवन बीमा पॉलिसी होती है जो जीवन बीमा कवर तो देती ही है, परिपक्वता का लाभ भी देती है। पॉलिसी चलने के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में उसके परिजनों को एकमुश्त राशि मुहैया करवाती जाती है और परिपक्वता घटक के तहत परिपक्वता के समय निश्चित भुगतान मुहैया करवाया जाता है।

एलआईसी ने प्रवेश की उम्र शायद इस वजह से घटाई है क्योंकि एक निश्चित उम्र के बाद लोगों की जीवन प्रत्याशा दर बढ़ जाती है।

First Published : October 13, 2024 | 7:15 PM IST