वित्त-बीमा

यूको बैंक के पूर्व प्रमुख गिरफ्तार

जब गोयल बैंक के सीएमडी थे तब कॉनकास्ट स्टील ऐंड पावर लिमिटेड (सीएसपीएल) के लिए 6,210.72 करोड़ रुपये (जिसमें ब्याज शामिल नहीं) के कर्ज मंजूर किए गए।

Published by
हर्ष कुमार   
Last Updated- May 20, 2025 | 12:02 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूको बैंक के पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सुबोध कुमार गोयल को 6,210.72 रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया।

निदेशालयके मुताबिक गोयल को कोलकाता में विशेष धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें 21 मई तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया। गोयल को नई दिल्ली स्थित उनके आवास से 16 मई को गिरफ्तार किया गया था।

जांच से पता चला है कि जब गोयल बैंक के सीएमडी थे तब कॉनकास्ट स्टील ऐंड पावर लिमिटेड (सीएसपीएल) के लिए 6,210.72 करोड़ रुपये (जिसमें ब्याज शामिल नहीं) के कर्ज मंजूर किए गए। इस कर्ज का इस्तेमाल दूसरे कामों में किया गया और ‘हेराफेरी’ की गई। इसके बदले में गोयल को कंपनी से नकदी समेत कई तरह की रिश्वत मिली।  रिश्वत की इस रकम को वैध बनाने के लिए विभिन्न तरीके इस्तेमाल किए गए। गोयल ने फर्जी कंपनियों, फर्जी पहचान वाले व्यक्तियों और परिवार के सदस्यों के माध्यम से नकदी, अचल संपत्तियां एकत्रित कीं।

First Published : May 19, 2025 | 11:15 PM IST