फिनटेक

रोजरपे, NPCI और ओपनएआई मिलकर ChatGPT पर शुरू करेंगे ‘एजेंटिक पेमेंट्स’, ये कैसे करेगा काम?

एजेंटिक पेमेंट्स (Agentic Payments) की यह व्यवस्था रोजरपे के बैंकिंग पार्टनर्स – एक्सिस बैंक और एयरटेल पेमेंट्स बैंक – के सहयोग से तैयार की गई है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 09, 2025 | 2:19 PM IST

रोजरपे, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और ओपनएआई (OpenAI) ने मिलकर चैटजीपीटी पर एजेंटिक पेमेंट्स शुरू करने का ऐलान किया है। इस पहल का मकसद देशभर में एआई-आधारित कारोबारी गतिवि​धियों को बढ़ावा देना है। अभी इस सर्विस का पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है। यह सुविधा यूजर्स को एक ही चैट में खरीदारी और भुगतान करने की सुविधा देगी। इससे लेनदेन के लिए चैट से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी और पूरा भुगतान AI एनवायरनमेंट के भीतर ही पूरा किया जा सकेगा।

रोजरपे और NPCI की साझेदारी

एजेंटिक पेमेंट्स (Agentic Payments) की यह व्यवस्था रोजरपे के बैंकिंग पार्टनर्स – एक्सिस बैंक और एयरटेल पेमेंट्स बैंक – के सहयोग से तैयार की गई है। यह UPI सर्किल और UPI रिजर्व पे जैसे नए UPI फीचर्स पर आधारित है, जो AI-आधारित खरीदारी अनुभव को और आसान बनाएंगे। बिगबॉस्केट (टाटा ग्रुप कंपनी) उन शुरुआती मर्चेंट में शामिल है, जो जैटजीपीटी के जरिए AI-पावर्ड शॉपिंग अनुभव प्रदान कर रहे हैं।

Razorpay के को-फाउंडर और सीईओ हर्षिल माथुर ने कहा, “Agentic Payments के साथ हम AI असिस्टेंट्स को सिर्फ जानकारी देने वाले टूल्स से आगे बढ़ाकर पूरे खरीदारी एजेंट में बदल रहे हैं। भारत में पहली बार हर खरीदार को ऐसा पर्सनल शॉपिंग असिस्टेंट मिलेगा जो न सिर्फ सही उत्पाद और कीमत ढूंढेगा बल्कि पूरा भुगतान प्रक्रिया भी सहजता से पूरी करेगा। यह भारत का पहला UPI-इंटीग्रेटेड कन्वरसेशनल पेमेंट अनुभव है, जो रोजरपे की ओर से संचालित और UPI सर्किल व UPI रिजर्व पे जैसे नवाचारों पर आधारित है।”

यह भी पढ़ें: ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : साल 2026 में शुरू हो सकता है फिनटरनेट

कैसे काम करेगा Agentic Payments?

  • उदाहरण के तौर पर, कोई यूजर्स ChatGPT से कह सकता है, “Help me order ingredients for a Thai-style vegetable curry for 4 people from BigBasket.”
  • इसके बाद AI एजेंट बिगबॉस्केट की कैटलॉग देखेगा, उत्पादों के विकल्प पेश करेगा, और यूजर्स के कन्फर्म करने पर रोजरपे के पेमेंट सिस्टम के जरिए ऑर्डर पूरा कर देगा।
  • यूजर्स को रियल-टाइम ट्रैकिंग और इंस्टेंट कैंसलेशन की सुविधा मिलेगी ताकि पूरा लेनदेन सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली रहे।

यह भी पढ़ें: PayPal का भारत फोकस; घरेलू भुगतान नहीं, सीमा पार लेनदेन पर जोर

AI-आधारित भुगतान पर फोकस

इस पहल में Razorpay, NPCI और OpenAI भविष्य में AI-आधारित व्यक्तिगत और सुरक्षित कॉमर्स के नए प्रयोग करेंगे। इनमें कन्वरसेशनल शॉपिंग और पेमेंट अनुभव शामिल होंगे। इसका मकसद यह समझना है कि भविष्य में AI एजेंट्स को भुगतान की स्वीकृति (payment credentials) देकर वे यूजर्स की मंजूरी से पूरी तरह सुरक्षित और नियंत्रित तरीके से खुद-ब-खुद लेनदेन कैसे कर सकता है।

NPCI की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ग्रोथ) सोहिनी राजोला ने कहा, “एजेंटिक पेमेंट्स भारत की डिजिटल पेमेंट्स व्यवस्था का एक अहम कदम है, जहां AI और UPI मिलकर लेनदेन को और आसान, स्मार्ट और इन्क्लूसिव बनाते हैं। यूजर्स की मंजूरी से AI एजेंट्स द्वारा सुरक्षित भुगतान शुरू करने की सुविधा भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमारा लक्ष्य डिजिटल पेमेंट्स को सरल, भरोसेमंद और सभी के लिए सुलभ बनाना है।”

OpenAI के मैनेजिंग डायरेक्टर – इंटरनेशनल स्ट्रैटेजी ओलिवर जे ने कहा, “हम NPCI के साथ काम करने और यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि हम कैसे एडवांस्ड AI को UPI, जो दुनिया के सबसे भरोसेमंद रीयल-टाइम पेमेंट नेटवर्क में से एक है, के साथ जोड़कर सुरक्षित और सहज कॉमर्स का नया युग शुरू कर सकते हैं।”

First Published : October 9, 2025 | 2:19 PM IST