फिनटेक

NHAI की लिस्ट से बाहर हुआ Paytm Payments Bank का नाम, अब इन 39 बैंकों से खरीद सकते हैं FasTag

NHAI की रिवाइज लिस्ट में केवल 39 बैंकों के नाम शामिल किए गए हैं, जिनसे फास्टैग लिया जा सकता है। इस लिस्ट में ऑथराइज्ड बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के नाम है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 13, 2024 | 12:27 PM IST

आरबीआई (RBI) की तरफ से पेटीएम पर लगाई गई रोक के बाद अब नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग जारी करने वाले बैंकों की लिस्ट को रिवाइज कर दिया है।

लिस्ट से हटा PPBL का नाम

NHAI द्वारा जारी की गई फास्टैग इश्यू करने वालों की लिस्ट में पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Ltd, PPBL) का नाम नहीं है। इसका मतलब है कि ग्राहक अब पेटीएम से फास्टैग नहीं ले पाएंगे।

यह भी पढ़ें: Paytm Payments Bank की ये सेवाएं 15 मार्च के बाद हो जाएंगी बंद, पढ़ें डिटेल्स

39 बैंकों के है नाम

NHAI की रिवाइज लिस्ट में केवल 39 बैंकों के नाम शामिल किए गए हैं, जिनसे फास्टैग लिया जा सकता है। इस लिस्ट में ऑथराइज्ड बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के नाम हैं।

देखें बैंक और NBFCs की लिस्ट

अब फास्टैग इन बैंकों से ले सकेंगे-

एयरटेल पेमेंट्स बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड, बंधन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यस बैंक जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: NPCI जल्द जारी कर सकता है Paytm के लिए थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर लाइसेंस

NBFC की लिस्ट में ये नाम-

इस लिस्ट में- इलाहाबाद बैंक, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड, कॉसमॉस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, डोंबिवली नगरी सहकारी बैंक, जेएंडके बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक, लिवक्विक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, पंजाब महाराष्ट्र बैंक, सारस्वत बैंक, साउथ इंडियन बैंक, सिंडिकेट बैंक, द जलगांव पीपुल्स कंपनी -ऑप बैंक, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक और यूको बैंक आदि NBFCs शामिल हैं।

First Published : March 13, 2024 | 9:41 AM IST