RBI की तरफ से सख्ती बरतने के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) के लिए मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। अब पेटीएम और इसकी पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स (One97 Communications) के कर्मचारी नौकरी छोड़ने की फिराक में लगे हुए हैं।
मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम में काम कर रहे कई लेवल के अधिकारी अन्य कंपनियों में अपनी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। कंपनी में टेक से लेकर, मर्चेंट बैंकिंग, सेल्स और मार्केटिंग सेगमेंट में काम करने वाले कई कर्मचारी बाहर निकलने का रास्ता तलाशने में जुट गए हैं और कई कंपनियों को अपना रिज्यूमे (resumes) भेज रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अब कर्मचारी उससे भी कम सैलरी पर काम करने के लिए तैयार हैं, जो उन्हें पेटीएम की तरफ से दी जा रही थी
बता दें कि पिछले ही दिन बिज़नेस स्टैंडर्ड ने इस बात का खुलासा किया था कि किस वजह से केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लेते हुए उसपर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था।
बिज़नेस स्टैंडर्ड को जानकारी मिली थी कि किस तरह से Paytm Payments Bank अपने ग्राहक को जानें (KYC) नियमों के बड़े तौर पर उल्लंघन कर रहा था औऱ RBI को इसे लेकर मनी लॉन्ड्रिंग की चिंता सताने लगी थी।
इसके अलावा खुलासे में यह भी पता चला कि Paytm Payments Bank में लाखों ऐसे अकाउंट भी खुले थे, जो बिना किसी KYC के चल रहे थे। कई ऐसे मामले भी पाए गए थे, जिसमें हजारों ग्राहक एक ही पैन कार्ड (PAN Card) से जुड़े हुए थे। मामले के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इसके पास 30 करोड़ से ज्यादा वॉलेट (Wallet) और 3 करोड़ बैंक अकाउंट (Paytm Payments Bank’s Bank Account) हैं।
Tracxn के डेटा के मुताबिक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक की पैरेंट कंपनी One97 Communications में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 35,000 से ज्यादा है। बता दें कि पिछले साल के अंत तक यानी दिसंबर 2023 में ग्रुप ने Paytm के 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी। इस दौरान कंपनी के CEO विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने कहा कि फिनटेक फर्म नए साल 2024 में कई जरूरी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपग्रेड करने की प्लानिंग कर रही है।
कंपनी के CEO विजय शेखर शर्मा भले ही यूजर्स को इस बात को लेकर मैसेज पहुंचा रहे हैं कि पेटीएम 29 फरवरी के बाद भी हमेशा की तरह काम करता रहेगा। लेकिन, यूजर्स के बीच इसे लेकर चिंता बढ़ती ही जा रही है।
विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
हाल ही में बिज़नेस स्टैंडर्ड ने यूजर्स की चिंताओं को लेकर रिपोर्ट की थी। इसमें बताया गया था कि यूजर्स पेटीएम प्लेटफॉर्म पर सेटलमेंट से जुड़ी चुनौतियों, प्लेटफॉर्म फीस में बदलाव और संभावित डाउनटाइम जैसी चिंताओं को लेकर चिंतित हैं और वे नया विकल्प तलाश रहे हैं।