पेटीएम अब आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) के दम पर अगले दो वर्षों में लाभ बढ़ने की उम्मीद कर रहा है क्योंकि इसमें मानव संसाधन की अधिक जरूरत नहीं होती है। पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने गुरुवार को बताया कि कंपनी के ऐप्लिकेशन में एआई के सर्च फीचर को शामिल करने के लिए परप्लेक्सिटी से गठजोड़ हुआ है।
शर्मा ने मीडियो से वर्चुअल बातचीत में बताया, ‘मैं एक बात से काफी प्रभावित हूं कि एआई आधारित उत्पादों को बड़ी संख्या में मानव संसाधन की जरूरत नहीं होती है। एआई की कई ऐसी नई विशेषताएं हैं जो साल भर या दो साल में लाभप्रदता को दिशा दे सकती हैं।’
परप्लेक्सिटी का लक्ष्य इस मार्च के मध्य तक 10 लाख यूजर्स तक पहुंचना है। उसने संकेत दिया कि इसकी प्रीमियम सेवाएं देश के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क हो सकती हैं। अमेरिका आधारित कंपनी प्रशिक्षित मॉडल की विशेषज्ञता पर दांव लगा रही है। बीएस