फिनटेक

एक तिहाई घटा IIFL Finance का गोल्ड लोन, रेटिंग एजेंसी CRISIL ने बताई वजह

क्रिसिल रेटिंग ने IIFL Finance Limited की बैंक सुविधाओं और दिए जाने वाले विभिन्न कर्जों को रेटिंग निगरानी और विकासशील प्रभावों के तहत रखा है।

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- July 14, 2024 | 10:17 PM IST

IIFL Finance Limited: आईआईएफएल फाइनैंस लिमिटेड का गोल्ड लोन एयूएम 3 महीने में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक घटकर जून 2024 में करीब 16,000 करोड़ रुपये रह गया है, जो मार्च 2024 में 23,354 करोड़ रुपये था।

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पर्यवेक्षण संबंधी चिंता को लेकर मार्च 2024 में आईआईएफएल फाइनैंस पर नए गोल्ड लोन की स्वीकृति और ऋण जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसकी वजह से ऐसा हुआ है।

IIFL फाइनैंस के आंकड़ों से पता चलता है कि एक साल पहले गोल्ड लोन के कारोबार में प्रबंधन के तहत संपत्ति (AUM) 22,142 करोड़ रुपये थी।

क्रिसिल ने एक बयान में कहा है कि इस समूह के अन्य प्रमुख व्यवसाय जैसे होम लोन, माइक्रोफाइनैंस, संपत्ति के बदले ऋण और अन्य पर रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों का सीधा असर नहीं पड़ा है।

क्रिसिल रेटिंग ने IIFL Finance Limited की बैंक सुविधाओं और दिए जाने वाले विभिन्न कर्जों को रेटिंग निगरानी और विकासशील प्रभावों के तहत रखा है। रेटिंग एजेंसी ने शॉर्ट टर्म रेटिंग ए1 प्लस बरकरार रखा है।

बिजनेस स्टैंडर्ड की ओर से मांगी गई जानकारी के जवाब में IIFL फाइनैंस ने कहा, ‘सूचीबद्ध कंपनी होने के कारण आईआईएफएल फाइनैंस लिमिटेड नियामक दिशानिर्देशों से बंधा है, जिसके मुताबिक हम फाइनैंशियल डेटा या प्रदर्शन की चाल का तब तक खुलासा नहीं कर सकते, जब तक कि इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा न हो। औपचारिक रूप से पहली तिमाही के परिणाम जारी किए जाने पर हम जल्द से जल्द इसे सार्वजनिक करेंगे।’

क्रिसिल ने कहा कि जब तक प्रतिबंध वापस नहीं लिए जाते हैं, गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में गिरावट जारी रहेगी।

First Published : July 14, 2024 | 9:57 PM IST