फिनटेक

फिनटेक SRO के लिए अप्रैल के अंत तक जारी होगी रूपरेखा, RBI ने कहा- समय पर होगा काम

RBI MPC Meeting: दास ने कहा कि बैंकिंग नियामक इस साल सितंबर में होने जा रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल तक फिनटेक के लिए एक एसआरओ को परिचालन में लाने की दिशा में काम कर रहा है।

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- April 05, 2024 | 11:24 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) फिनटेक के स्व-नियामक संगठन (एसआरओ) के लिए अंतिम रूपरेखा अप्रैल के अंत तक जारी करेगा। मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह जानकारी दी।

दास ने कहा कि बैंकिंग नियामक इस साल सितंबर में होने जा रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल तक फिनटेक के लिए एक एसआरओ को परिचालन में लाने की दिशा में काम कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘हम अप्रैल के अंत तक इसकी रूपरेखा जारी करने वाले हैं। जैसा कि मैंने पिछले साल ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल (जीएफएफ) में कहा था कि 2024 में होने वाले जीएफएफ तक हम फिनटेक से जुड़ा एक एसआरओ परिचालन में ला देंगे, हम उस दिशा में काम कर रहे हैं।’

First Published : April 5, 2024 | 11:24 PM IST