बिजनेस स्टैंडर्ड हिन्दी
फिनटेक क्षेत्र की कंपनी रेजरपे ने अपना रिवर्स फ्लिप पूरा कर लिया है और अपनी मूल कंपनी का मुख्यालय अमेरिका से भारत स्थानांतरित कर दिया है। कंपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है। पब्लिक लिमिटेड कंपनी में तब्दील होने के कुछ हफ्तों बाद ही कंपनी ने अपने मुख्यालय में बदलाव किया है।
रेजरपे के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक शशांक कुमार ने कहा, ‘हां, हमने आधिकारिक तौर पर अपना रिवर्स फ्लिप पूरा कर लिया है और हम काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह एक संरचनात्मक कदम से कहीं अधिक भरोसे का दमदार संकेत है। हमने भारत के निर्माण के सपने के साथ रेजरपे की शुरुआत की थी और आज हम भारत को न केवल अपना सबसे बड़ा बाजार बल्कि अपना वैश्विक मुख्यालय बनाकर उस सपने को दोहरा कर रहे हैं।’
रेजरपे उन स्टार्टअप की बढ़ती सूची में शामिल हो गई है, जो भारत में अपना मुख्यालय वापस ले आई हैं। इनमें फिनटेक, ई-कॉमर्स, शेयर ब्रोकिंग, स्वास्थ्य देखभाल और एडटेक क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं। फिलहाल, भारत की कई स्टार्टअप का मुख्यालय सिंगापुर, मॉरीशस, अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी में है।
क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो ने भी इस साल की शुरुआत में अपना मुख्यालय सिंगापुर से स्थानांतरित कर भारत कर लिया था।