facebookmetapixel
AI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियां

भारत-अमेरिका बॉन्ड यील्ड में अंतर 17 साल में सबसे कम

दोनों देशों के बॉन्ड प्रतिफल में अंतर 259 आधार अंक रह गया जो जून 2006 के बाद सबसे कम है

Last Updated- September 28, 2023 | 9:51 PM IST
Bonds
BS

घरेलू बॉन्ड बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को आक​र्षित करने का भारत का प्रयास नाकाम भी हो सकता है क्योंकि क्योंकि भारत और अमेरिका की बॉन्ड यील्ड में अंतर काफी कम हो गया है।

भारत के 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड और अमेरिका के 10 वर्षीय बॉन्ड की यील्ड में अंतर पिछले 17 साल में सबसे कम रह गया है। गुरुवार को दोनों बॉन्ड के प्रतिफल में अंतर 259 आधार अंक रहा, जो जून 2006 के बाद सबसे कम है। दिसंबर 2022 में यह अंतर 354 आधार अंक और एक साल पहले 357 आधार अंक था। दोनों देशों की बॉन्ड यील्ड में मौजूदा अंतर 20 साल के औसत अंतर 467 आधार अंक से करीब 200 आधार अंक कम हो गया है।

अमेरिका में भारत की तुलना में बॉन्ड प्रतिफल तेजी से बढ़ने की वजह से दोनों की यील्ड में अंतर कम हुआ है। चालू कैलेंडर वर्ष की शुरुआत से 10 वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड का प्रतिफल 76 आधार अंक बढ़ा, जबकि इस दौरान भारत में बॉन्ड प्रतिफल 11 आधार अंक कम हुआ है। बीते दो साल में अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड 315 आधार अंक बढ़ी है और भारत में बॉन्ड प्रतिफल इस दौरान 100 आधार अंक बढ़ा है।

फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में लगातार बढ़ोतरी किए जाने की वजह से अमेरिका में बॉन्ड यील्ड तेजी से बढ़ी है। इसके अलावा उपभोक्ता मांग और कंपनियों का निवेश मजबूत बने रहने से बैंक की उधारी मांग भी बढ़ रही है। इसलिए नए बॉन्ड जारी होने से यील्ड ज्यादा बढ़ रही है।

Also read: ग्लोबल इंडेक्स में एंट्री से पहले ही भारतीय बॉन्ड मार्केट में हो सकता है 10 बिलियन डॉलर का निवेश: ICICI Bank

इसके उलट भारत में भारतीय रिजर्व बैंक ने दरें कम बार बढ़ाई हैं और कंपनियों का पूंजीगत व्यय भी कमजोर बना हुआ है, जिससे देश में निजी क्षेत्र ने दीर्घ अवधि की कम उधारी ली है। विश्लेषकों ने कहा कि दोनों देशों की बॉन्ड यील्ड में अंतर घटने से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए भारतीय बॉन्ड का आकर्षण कम हो रहा है।

सिस्टमैटिक्स इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटी में मुख्य रणनीतिकार और शोध प्रमुख धनंजय सिन्हा ने कहा, ‘अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में तेज बढ़ोतरी और बॉन्ड यील्ड में अंतर घटने से भारत सहित उभरते बाजारों में पूंजी का प्रवाह प्रभावित हो सकता है।’

धनंजय सिन्हा ने कहा कि सितंबर में देसी शेयरों और ऋण प्रतिभूतियों में विदेशी निवेश घटा है और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश भी कम हुआ है।

सितंबर में अभी तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय ऋण बाजार में 12.2 करोड़ डॉलर का निवेश किया है जो पिछले 5 महीने में सबसे कम है और अगस्त के 92.3 करोड़ डॉलर के शुद्ध निवेश से करीब 89 फीसदी कम है।

इसी तरह सितंबर में शेयर बाजार में भी विदेशी निवेशक शुद्ध बिकवाल रहे हैं जबकि इससे पहले लगातार 6 महीनों तक वह शुद्ध लिवाल बने हुए थे। भारतीय रिजर्व बेंक के आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5.1 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 11.9 अरब डॉलर का निवेश हुआ था।

Also read: इस प्लेटफॉर्म से बस 3 मिनट में करें FD, सेविंग अकाउंट की भी जरूरत नहीं

विदेशी निवेश का प्रवाह घटने से वित्तीय बाजार में तरलता के भी कम होने की आशंका है जिससे बॉन्ड यील्ड बढ़ सकती है। इसका कुछ असर अभी से दिखने लगा है। 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड का प्रतिफल करीब 7 आधार अंक बढ़कर करीब 7.23 फीसदी पर पहुंच गया है। अगर यही रुझान आगे भी बना रहा तो अमेरिकी और देसी बॉन्ड की यील्ड में अंतर फिर से बढ़ने लगेगा।

विशेषज्ञों ने कहा कि भारत और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड का अंतर लंबे समय तक कम नहीं रह सकता है और थोड़े समय में यह दीर्घाव​धि के औसत स्तर पर आ जाएंगे।

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, ‘आदर्श ​स्थिति में सरकार के उधारी स्तर और अमेरिका की तुलना में भारत में पूंजी की कमी को देखते हुए भारत में ब्याज दरें और यील्ड बढ़नी चाहिए।’

उनके अनुसार भारतीय ऋण बाजार में विदेशी निवेशकों की सीमित भागीदारी के कारण भारत और अमेरिका में बॉन्ड यील्ड के बीच समानता नहीं है। अगले साल वै​श्विक बॉन्ड सूचकांक में भारतीय बॉन्ड के शामिल होने के बाद भारत में बॉन्ड यील्ड भी वैश्विक दरों के अनुरूप हो जाएंगी।

First Published - September 28, 2023 | 9:51 PM IST

संबंधित पोस्ट