वित्त-बीमा

Credit card spending: इस वित्त वर्ष क्रेडिट कार्ड से खर्च की रफ्तार सुस्त

Credit card spending: क्रेडिट कार्ड व्यय की वृद्धि घटी, FY25 में केवल 16.6%: RBI के सख्त नियमों का असर

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- September 27, 2024 | 9:47 PM IST

वित्त वर्ष 2025 में अब तक क्रेडिट कार्ड से व्यय में वृद्धि की रफ्तार घटकर 16.6 प्रतिशत रह गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कई तरह के सख्त नियमों और सीमा तय किए जाने और इस पोर्टफोलियो पर दबाव बढ़ने के कारण यह स्थिति आई है।

मैक्वैरी रिसर्च द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चता है कि वित्त वर्ष 2024 के दौरान क्रेडिट कार्ड से खर्च की वृद्धि दर 27.8 प्रतिशत, वित्त वर्ष 2023 में 47.5 प्रतिशत, वित्त वर्ष 2022 में 54.1 प्रतिशत थी। रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 में आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो में 4.4 प्रतिशत सकल क्रेडिट हानि हुई, जो वित्त वर्ष 2023 में 3.2 प्रतिशत था।

वहीं एसबीआई कार्ड की इस सेग्मेंट में क्रेडिट हानि वित्त वर्ष 2024 में 7.4 प्रतिशत रही है, जो वित्त वर्ष 2023 में 6.2 प्रतिशत थी। मैक्वैरी रिसर्च ने कहा है, ‘जांच में सख्ती व नए नियमों के कारण वृद्धि में सुस्ती जारी रहने की उम्मीद है।’

First Published : September 27, 2024 | 9:47 PM IST