facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल! सोने का भाव 125000 रुपये के पार; जानें आज के ताजा रेटPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने के लिए खुला, अप्लाई करें या नहीं; जानें ब्रोकरेज का नजरियाBihar Elections 2025: दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट में बिहार चुनाव का आखिरी फेज, 122 सीटों पर मतदाता करेंगे फैसलाडिमर्जर के बाद Tata Motors में कौन चमकेगा ज्यादा? जेपी मॉर्गन और SBI की बड़ी राय सामने आई₹5.40 प्रति शेयर तक डिविडेंड पाने का मौका! 12 नवंबर को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे ये 5 स्टॉक्सDharmendra Health Update: ‘पापा ठीक हैं!’ धर्मेंद्र की सेहत को लेकर वायरल अफवाहों पर Esha Deol ने शेयर किया इंस्टा पोस्टभारत-अमेरिका ट्रेड डील जल्द होगी सकती है फाइनल, ट्रंप ने दिए संकेत; कहा – पीएम मोदी से शानदार रिश्तेटाटा मोटर्स CV के शेयर 12 नवंबर को होंगे लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूStock Market Update: सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक गिरा; निफ्टी 25550 के नीचेDelhi Red Fort Blast: देशभर में हाई अलर्ट! यूपी-महाराष्ट्र-गुजरात में बढ़ी सुरक्षा, शाह बोले- हर एंगल से जांच जारी; UAPA के तहत मामला दर्ज

बीएस की क्लास

Last Updated- December 06, 2022 | 12:02 AM IST

1- हर्षद मेहता उर्फ एचएम को 1992 में बाजार में तेजी और उसके बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के पर्यायवाची के रूप में जाना जाता है।


उस पर आरोप था कि उसने सिस्टम के साथ साठ-गांठ की।?अपने कामों में पैसे के लिए उसने मुख्य रूप में …… उपकरण का इस्तेमाल किया।


क- बैंकर्स रिसीट
ख- डीमैट खाते
ग- रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट मकैनिस्म
घ- जाली शेयर प्रमाण पत्र


2- निक लीसन ने ब्रिटेन के कमोजरी स्थिति वाली बेरिंग्स  को खरीदा। लेकिन जोसेफ जेट कौनथा और वह किस वजह से कुख्यात था।


क- अमेरिकी शेयरों के कारोबार में जालसाजी के लिए
ख- अमेरिकी कॉर्पोरेट बॉन्ड्स के कारोबार में जालसाजी के लिए
ग- बाजार में उभरते हुए शेयरों के कारोबार में जालसाजी के लिए
घ- अमेरिकी सरकार के बॉन्डों के कारोबार में जालसाजी के  लिए


3- केतन पारेख पर हाल ही में 1999-200 में शेयर बाजार में तेजी और उसके बाद गिरावट में उसकी भूमिका पर दोषारोपण किया गया है। ………….. उसकी कहानी का एक हिस्सा है।


क- बेनामी डीमैट खाते इस्तेमाल करना
ख- उसके द्वारा जारी पे ऑडर्स का अस्वीकृत होना
ग- कई गैर-तकनीकी शेयरों में तेजी
घ- उस समय की केन्द्रिय सरकार का गिरना


4- हंट ब्रदर्र्स (टैक्सास-अमेरिका) 1973 में ………. बाजार के एकाधिकारात्मक क्रय में भूमिका के लिए कुख्यात हैं


क- सोना
ख- हीरा
ग- चांदी
घ- प्लैटिनम


1- क- हर्षद मेहता ने जाली बैंकर्स रिसीटों को जारी कर भारतीय बैंैकिंग प्रणालियों के साथ साठ-गांठ की और बैंकिंग प्रणालियों के पैसे को अपने चुने हुए शेयरों के समूह में अपनी मजबूत स्थिति बनाने के कामों में लगा लिया। इस कांड के खुलासे के बाद बैंकों औैर वित्तीय संस्थानों ने उसे पैसा वापस करने के लिए तलब किया।


2- घ- जोसेफ जेट किडर, पीबॉडी ऐंड कंपनी में, सरकारी बॉन्ड का एक कारोबारी था, जो अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड स्ट्रिप्स में बड़ी कारोबारी जालसाजी के लिए जिम्मेदार था। जेट ने कंपनी की लेखा प्रणाली में मौजूद आंतरिक खामिशें का बखूबी फायदा उठायाऔर कुछ लेन-देन का अधिक मूल्यांकन भी किया। 1990-1994 के दौरानइस तरह के लेन-देन में अधिक कारोबार करने से, जेट ने कारोबारी मुनाफे के नाम पर करोड़ों कमा लिए, जो कि साफ-साफ लेखा अशुध्दियां थीं।


3- ख- ये पे ऑर्डर (उन्हें वापस लेने के लिए बिना पर्याप्त राशि के) केतन पारेख के द्वारा माधवपुरा मकर्ेंटाइल को-ओपरेटिव बैंक के नाम जारी किये गए, जिनमें एमएमसीबी के चेयरमैन रमेश पारेख की मिली भगत शामिल थी।


4- ग- 1970 के शुरुआत से ही हंट ब्रदर्स (नीलसन और विलियम हर्बर्ट) ने अधिक मात्रा में चांदी इकट्ठा करना शुरू कर दिया। 1979 में उन्होंने वैश्विक बाजार की लगभग चांदी इकट्ठी कर ली। वायदा करारों में चांदी की कीमतों और 1979 के दौरान चांदी बुलियन में चालाकी से काम करने की कोशिशों से सितंबर 1979 में चांदी की कीमतें 11 डॉलर प्रति औंस के मुकाबले जनवरी 1980 में 50 डॉलर प्रति औंस तक बढ़ गईं।?आखिरकार दो महीने बाद चांदी की कीमतें 11 डॉलर प्रति औंस के आंकड़े पर आकर गिर गईं।


क्विज मास्टर प्रमाणित वित्त योजनाकार हैं।

First Published - April 28, 2008 | 2:33 PM IST

संबंधित पोस्ट