facebookmetapixel
ITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड32% रिटर्न देने को तैयार ये Media Stock, ब्रोकरेज ने कहा- कंसोलिडेशन का फेस पूरा; अब भरेगा उड़ानFASTag यूजर्स को बड़ी राहत: 1 फरवरी से कारों के लिए KYV की झंझट खत्म, NHAI का बड़ा फैसलासफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़कानए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगे

कॉरपोरेट बॉन्ड की यील्ड में वृद्धि जारी

रिजर्व बैंक के नवीनतम आंकड़े के अनुसार बैंकिंग प्रणाली में सोमवार को शुद्ध नकदी में 1.8 लाख करोड़ रुपये की कमी थी।

Last Updated- February 18, 2025 | 11:03 PM IST

रीपो दर में 25 आधार अंक की कटौती के भारतीय रिजर्व बैंक के हालिया फैसले के बावजूद कॉरपोरेट बॉन्ड की यील्ड में वृद्धि कायम है। बाजार के भागीदारों के अनुसार यह वृद्धि बैंकिंग प्रणाली में बीते नौ महीनों से शुद्ध नकदी की कमी रहने के कारण जारी है। हालांकि यील्ड बढ़ाने वाला कारक कॉरपोरेट बॉन्ड की आपूर्ति बढ़ना भी है। दरअसल, कंपनियों ने पूंजी जुटाने के लिए अधिक ऋण पत्र जारी किए और इससे यील्ड पर ऊपर जाने का दबाव बढ़ा।

रिजर्व बैंक के नवीनतम आंकड़े के अनुसार बैंकिंग प्रणाली में सोमवार को शुद्ध नकदी में 1.8 लाख करोड़ रुपये की कमी थी। दूसरी तरफ, सरकारी बॉन्ड की यील्ड व्यापक रूप से इस अवधि में स्थिर रही। इससे कॉरपोरेट बॉन्ड और सरकारी बॉन्ड की यील्ड में अंतर बढ़ा। फरवरी में इन दो तरह के बॉन्डों की यील्ड में अंतर 25 आधार अंक तक बढ़ा जबकि दीर्घावधि बॉन्ड की तुलना में अल्पावधि बॉन्ड की यील्ड कहीं तेजी से बढ़ी। इसके परिणामस्वरूप यील्ड कर्व में व्युत्क्रमण की स्थिति आ गई जिसमें दीर्घावधि यील्ड की तुलना में अल्पावधि यील्ड ज्यादा होती है।

5 वर्षीय एएए रेटेड कॉरपोरेट बॉन्ड की सालाना यील्ड सोमवार को 7.46 फीसदी पर कारोबार कर रही थी जबकि 10 वर्षीय एएए रेटेड कॉरपोरेट यील्ड ने 7.30 फीसदी पर कारोबार किया।

रॉकफोर्ट फिनकैप एलएलपी के संस्थापक व प्रबंधकीय साझेदार वेंकटकृष्णन श्रीनिवासन ने बताया, ‘कॉरपोरेट बॉन्ड की यील्ड विशेष तौर पर एएए रेटेड पीएसयू खंड में इनवर्टेड बनी रही। नियमित रूप से नकदी की कमी से बाजार पर असर पड़ा जबकि निवेशक निरंतर दीर्घावधि के साधनों को पसंद कर रहे हैं।’ 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड की यील्ड मंगलवार को 6.69 फीसदी पर रही जबकि यह सोमवार को सपाट थी।

हालांकि बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सोमवार को 7.70 फीसदी की दर पर 10 वर्षीय इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी करके 1,612 करोड़ रुपये जुटाए थे। बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नैशनल बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के निकट भविष्य में बॉन्ड मार्केट से धन जुटाने की उम्मीद के कारण कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट में आपूर्ति बढ़ना तय है। इससे कॉरपोरेट बॉन्ड विशेष तौर पर अल्पावधि खंड के यील्ड पर और दबाव बढ़ने की उम्मीद है।

First Published - February 18, 2025 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट