बॉन्ड बाजार के हिस्सेदारों का कहना है कि शुक्रवार को आ रहे नए 50 साल के बॉन्ड की मांग तेज है। सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये के नए 50 साल के बॉन्ड पेश करने की योजना बनाई है।
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में फिक्स्ड इनकम के हेड बदरीश कुलहरि ने कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि दीर्घावधि निवेशको की ओर से मांग मजबूत रहेगी। दीर्घावधि निवेशकों की ओर से लंबे समय से 50 साल के बॉन्ड की मांग की जा रही थी, ऐसे में हमें मांग में सुस्ती की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।’
केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के उधारी कैलेंडर में 50 साल अवधि की नई तिथियुक्त प्रतिभूति (new dated security) पेश की थी। जीवन बीमा कंपनियां लंबे समय से इसकी मांग कर रही थीं, खासकर भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से इसकी मांग की जा रही थी।
कोटक लाइफ इंश्योरेंस के कार्यकारी वाइस प्रेसीडेंट चर्चिल भट्ट ने कहा, ‘पेपर के लिए मांग अच्छी रहेगी और इसका कूपन 40 साल के बॉन्ड के आसपास हो सकता है, जो 7.50 प्रतिशत है।’ उधर सरकार के बॉन्डों और रुपये ने गुरुवार को मजबूती दर्ज की है।
डीलरों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अपनी ब्याज दर में कोई बदलाव न करने और इसे 5.25 से 5.50 प्रतिशत के बीच रखने का फैसला किया है, जो उम्मीद के अनुरूप ही था, जिसकी वजह से मजबूती दर्ज हुई है।