बॉन्ड

देश के 13 राज्यों ने प्रतिभूतियों की नीलामी से जुटाए 19,692 करोड़ रुपये; UP, कर्नाटक टॉप पर

राज्य के 10 वर्षीय बॉन्ड पर प्रतिफल का दायरा 7.62 प्रतिशत से 7.63 प्रतिशत तय किया गया था, जबकि बीते सप्ताह यह 7.71प्रतिशत से 7.74 प्रतिशत था।

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- December 19, 2023 | 11:44 PM IST

देश के 13 राज्यों ने प्रतिभूतियों की नीलामी के जरिये 19,692 करोड़ रुपये जु़टाए, जबकि इन राज्य सरकारों की प्रतिभूतियों के लिए अधिसूचित राशि 19,592 करोड़ रुपये थी। आठ राज्यों ने बीते सप्ताह 12,100 करोड़ रुपये जुटाए थे।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक और उत्तर प्रदेश दोनों ने सर्वाधिक 4,000 करोड़ रुपये जुटाए। कर्नाटक ने दो बार में 4,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसमें 15 साल के 7.60 प्रतिशत के प्रतिफल पर 2000 करोड़ रुपये और 16 साल के 7.64 प्रतिशत के प्रतिफल पर 2,000 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।

उत्तर प्रदेश ने भी दो बार में 4,000 करोड़ रुपये जुटाए। इस क्रम में 10 साल के 7.62 प्रतिशत के प्रतिफल पर 2,000 करोड़ रुपये और 11 वर्ष के इसी प्रतिफल पर 2,000 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।

राज्य के 10 वर्षीय बॉन्ड पर प्रतिफल का दायरा 7.62 प्रतिशत से 7.63 प्रतिशत तय किया गया था, जबकि बीते सप्ताह यह 7.71प्रतिशत से 7.74 प्रतिशत था। बहरहाल, 10 साल के एसडीएल का प्रतिफल और 10 साल के सरकारी बॉन्ड का बेंचमार्क 45-46 आधार अंक था, जबकि बीते सप्ताह 44-47 आधार अंक था।

First Published : December 19, 2023 | 11:03 PM IST