वित्त-बीमा

यूनाइटेड रिकवरी इंटरफेस स्थापित करेंगे बैंक

डिजिटल बैंकिंग में नया कदम: बैंकों की यूनिफाइड रिकवरी इंटरफेस बनाने की योजना

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- September 06, 2024 | 10:53 PM IST

डिजिटल बैंकिंग का पूरा लाभ उठाने की कवायद के तहत बैंक अब यूनिफाइड रिकवरी इंटरफेस (यूपीआई) बनाने पर विचार कर रहे हैं। इसका मकसद कुशलता बढ़ाना, लागत कम करना और चूक करने वालों की संपत्ति की बेहतर कीमत प्राप्त करना है। इसका प्रबंधन सभी सरकारी बैंकों द्वारा गठित कंपनी पीएसबी अलायंस लिमिटेड करेगी।

इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) के चेयरमैन एमवी रॉव ने कहा, ‘अब तक हमारे पास यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) था, जिसे राष्ट्रीय भुगतान निगम लिमिटेड (एनपीसीआई) ने विकसित किया था। दूसरा यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस (यूएलआई) है। पीएसबी अलायंस में इस पर विचार चल रहा है कि भुगतान और उधारी के बाद अब एक अहम पहलू रिकवरी छूट रही है।’

बैंक बैलेंस सर्टिफिकेट प्रक्रिया लागू होने के साथ ही अब यूनिफाइड रिकवरी इंटरफेस भी पीएसबी अलायंस के माध्यम से आएगा।

First Published : September 6, 2024 | 10:53 PM IST