बैंक

Yes Bank Q3 Results: बैंक ने कमाया 164.5% का बंपर मुनाफा, एसेट क्वालिटी में भी आया सुधार

बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 10.2% बढ़कर 2,224 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2,017 करोड़ रुपये था।

Published by
अंशु   
Last Updated- January 26, 2025 | 9:14 PM IST

Yes Bank Q3 Results: देश में प्राइवेट सेक्टर के छठे सबसे बड़े बैंक Yes Bank ने शनिवार, 25 जनवरी को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। शेयर बाजार को दी सूचना में बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 164.5 प्रतिशत यानी 2.6 गुना बढ़कर 612 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 231 करोड़ रुपये था। वहीं तिमाही आधार पर बैंक का मुनाफा 10.7 प्रतिशत बढ़ा है। पिछली तिमाही में बैंक का मुनाफा 553 करोड़ रुपये था।

Yes Bank का नेट इंटरेस्ट इनकम 10.2% बढ़कर 2,224 करोड़ रुपये हुआ

एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 10.2% बढ़कर 2,224 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2,017 करोड़ रुपये था। जबकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) सालाना आधार पर 2.4 प्रतिशत पर स्थिर रहा।

Q3FY25 में यस बैंक का नॉन-इंटरेस्ट इनकम 1,512 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 26.6% और तिमाही आधार पर 7.5% की बढ़ोतरी दर्शाती है।

Also read: Mutual Fund: स्विचिंग कॉस्ट पर ध्यान दें, वरना घट सकता है आपका रिटर्न; समझें पूरा गणित और बेवजह के खर्चों से बचें 

Yes Bank के एसेट क्वालिटी में भी आया सुधार

दिसंबर तिमाही के दौरान एसेट क्वालिटी मेट्रिक्स में लगातार सुधार देखा गया। सालाना आधार पर, ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) रेश्यो में सुधार हुआ है, और यह Q3FY25 में 1.6% रहा, जबकि Q3FY24 में यह 2.0% था। तिमाही आधार (QoQ) पर GNPA रेश्यो स्थिर बना रहा।

नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NNPA) रेश्यो में भी सुधार हुआ है। यह Q3FY25 में 0.5% रहा, जो Q3FY24 के 0.9% से काफी कम है। NNPA रेश्यो पिछली तिमाही (Q2FY25) की तुलना में स्थिर बना रहा और 0.5% पर रहा।

FY25 की तीसरी तिमाही में CASA रेश्यो सुधरकर 33.1% हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 29.7% था।

Yes Bank ने लगातार पांचवीं तिमाही में कमाया मुनाफा

यस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा, “Q3FY25 लगातार पांचवीं तिमाही है, जब बैंक के मुनाफे में लगातार बढ़ोतरी हुई है। बैंक का रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) भी पिछले तीन तिमाहियों में 0.5% से बढ़कर 0.6% हो गया है। यह खुशी की बात है कि अब बैंक की ऑपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी में भी सुधार होने लगा है।”

बैंक के चालू खाते की शेष राशि (Current Account Balances) में सालाना आधार (YoY) पर 21.1% की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि औसत चालू खाता वृद्धि सालाना आधार पर 22.1% रही। वहीं, बैंक के बचत खाते की शेष राशि (Savings Account Balances) में भी मजबूत वृद्धि देखी गई, जो सालाना आधार पर 33.3% और तिमाही आधार पर 9.2% बढ़ी।

औसत बचत खाते की शेष राशि (Average Savings Account Balances) में सालाना आधार पर 32.1% की वृद्धि दर्ज की गई।

 

CLSA Analysts की रिपोर्ट, 2025 में RIL, JSW, L&T खेल सकते है एनर्जी सेक्टर में ये बड़ा खेल, भविष्य का धंधा, अरबों का मुनाफा

Budget: PWC, EY, Deloitte का एनालिसिस, Custom duty पर बजट में हो सकता है बड़ा एलान, कंपनियों के शेयर बनेंगे राकेट?

Fitch Ratings रिपोर्ट जारी, Infra, Oil & Gas, Steel & Engineering, IT, Power हर सेक्टर पर 2025 का एनालिसिस

Budget: रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर दुनिया की शीर्ष कंसल्टेंसी Deloitte ने क्या दी सलाह

First Published : January 25, 2025 | 1:53 PM IST