यूको बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी एके गोयल वर्ष 2021-22 के लिए बैंकिंग उद्योग के समूह इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) के नए चेयरमैन बन गए हैं। वह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी राजकिरण राय जी की जगह ले रहे हैं। आईबीए ने गुरुवार को बयान में कहा कि आईबीए की प्रबंध समिति ने 14 अक्टूबर, 2021 को हुई अपनी बैठक में गोयल को एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में चुना है। एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों में भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा, केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी एल वी प्रभाकर तथा आईडीबीआई बैंक लिमिटेड के राकेश शर्मा शामिल हैं।