बैंक

पंजाब ऐंड सिंध बैंक के एमडी-सीईओ का कार्यकाल बढ़ने के आसार, बैंकिंग में स्थिरता की उम्मीद

साहा का मौजूदा कार्यकाल 2 जून, 2025 को और श्रीवास्तव का कार्यकाल 31 दिसंबर, 2025 को पूरा हो रहा है। साहा ने 3 जून, 2022 को पद संभाला था।

Published by
हर्ष कुमार   
Last Updated- May 22, 2025 | 12:38 AM IST

केंद्र सरकार पंजाब ऐंड सिंध बैंक (पीएसबी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) स्वरूप कुमार साहा तथा इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) के एमडी-सीईओ  अजय कुमार श्रीवास्तव का कार्यकाल बढ़ा सकती है। मामले से जुड़े सरकारी अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर यह बताया।

एक अधिकारी ने कहा, ‘पीएसबी और आईओबी के एमडी और सीईओ के कार्यकाल विस्तार को मंजूरी देने का मामला अंतिम चरण में है। दोनों को अभी 2-2 साल काम और करना है। अंतिम अधिसूचना जल्द आएगी।’

साहा का मौजूदा कार्यकाल 2 जून, 2025 को और श्रीवास्तव का कार्यकाल 31 दिसंबर, 2025 को पूरा हो रहा है। साहा ने 3 जून, 2022 को पद संभाला था, उसके पहले वह पंजाब नैशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक के पद पर थे। उन्होंने 1990 में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से कामकाज शुरू किया था और ट्रेजरी, अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग तथा जोखिम प्रबंधन सहित बैंकिंग के विभिन्न क्षेत्रों में काम किया।

श्रीवास्तव ने 1 जनवरी, 2023 को पद संभाला था। उन्होंने 1991 में प्रोबेशनरी अधिकारी के रूप में इलाहाबाद बैंक में कामकाज शुरू किया था। करीब 27 साल तक सेवा के बाद वह 2017 में इंडियन ओवरसीज बैंक से जुड़े।

सूत्रों ने आगे कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एमडी और सीईओ ए मणिमेखलाई का कार्यकाल बढ़ने की संभावना कम है। सरकार ने इसकी जानकारी फाइनैंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशंस ब्यूरो (एफएसआईबी) को दे दी है और इस माह के आखिर तक इस पद के लिए नए सिरे से साक्षात्कार शुरू होने की संभावना है। एमडी-सीईओ के रूप में ए मणिमेखलाई का कार्यकाल 2 जून, 2025 को समाप्त हो रहा है, लेकिन वह सेवानिवृत्त मार्च 2026 में होंगी।

एफएसआईबी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ पद के लिए भी साक्षात्कार करेगा क्योंकि एमवी राव का कार्यकाल 31 जुलाई,  2025 को पूरा हो रहा है।

इस कैलेंडर वर्ष में केंद्रीय वित्त मंत्रालय को सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों में 25 प्रमुख पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी छांटने होंगे। एफएसआईबी सरकारी बैंकों व अन्य वित्तीय संस्थानों में निदेशक पद के लिए अभ्यर्थी तलाशती है और साक्षात्कार के बाद सूची बनाती है। यह सूची मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) को भेजी जाती है। नियुक्ति के लिए एसीसी की हरी झंडी मिलने के बाद कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) चयनित उम्मीदवारों के नाम अधिसूचित करता है।

First Published : May 22, 2025 | 12:38 AM IST