Categories: बैंक

PNB से कर्ज लेना हुआ महंगा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:07 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण दरों (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की है। बैंक के अनुसार सभी अवधि वाले कर्ज पर लागू होने वाली यह वृद्धि एक सितंबर से प्रभावी हो जाएगी। पीएनबी ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि एक साल की अवधि के लिये एमीसीएलआर अब 7.70 प्रतिशत होगी जो पहले 7.65 प्रतिशत थी। 
ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज इसी से जुड़ा होता है। वहीं, तीन साल की अवधि के लिए एमसीएलआर अब आठ प्रतिशत होगी। इसमें भी 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसके अलावा एक माह, तीन माह और छह माह की अवधि वाले ऋण पर ब्याज दर अब 7.10 से 7.40 प्रतिशत के दायरे में होगी।
एक दिन की अवधि पर एमसीएलआर सात प्रतिशत के मुकाबले 7.05 प्रतिशत होगी। उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर में वृद्धि के बाद इस महीने की शुरुआत में पीएनबी ने रीपो से जुड़ी ऋण दर को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 7.90 प्रतिशत कर दिया था। 

First Published : August 31, 2022 | 8:04 PM IST